ग्रेटर नोएडा: ऑटो एक्सपो में एक से बढ़कर एक बेहतरीन वाहन देखने को मिल रहे हैं। एडवांस तकनीक और फीचर्स से लैस कुछ कॉन्सेप्ट भी मंच पर उतारे गये हैं। पुणे स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप VAYVE MOBILITY ने इस बार मोटर शो में अपनी नई सोलर पावर इलेक्ट्रिक कार VAYVE EVA के प्रोटो टाइप को पेश किया है। स्टार्ट अप का दावा है कि ये देश की पहली सोलर पॉवर्ड इलेक्ट्रिक कार है। इस कार को शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। जो छोटी यात्रा के लिए बिल्कुल परफेक्ट साबित हो सकती है।
बेहद ही आकर्षक वाली छोटी इलेक्ट्रिक कार में दो दरवाजे दिए गये हैं। वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में दरवाजे के अंदर एक ट्रे दिया गया है, जिस लैपटॉप जैसा सामान रखा जा सकता है। कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3060mm उंचाई 1590mm और 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। अगर ब्रेक की बात करें तो आगे की पहियों में डिस ब्रेक और पिछले के पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
vayve EVA के स्पेशिफिकेशन
इस इलेक्ट्रिक कार में 14kwh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो 12 kwh और 40nm का टार्क जनरेट करता है।
कार पर खर्च
कंपनी का दावा है कि कार सिंगल चार्ज में 250 किलोमीटर तक का रेंज देती है। जबकि जो सोलर पैनल दिया गया है, उसे कार के सनरूफ के जगह पर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये कार पूरी तरह से सोलर एनर्जी पर नहीं चलती है बल्कि इसमें दिया गया सोलर पैनल विकल्प के रूप में काम करता है। जो कार को अतरिक्त 10 किलोमीटर का ड्राइविंग रेंज प्रदान करता है। इस कार की बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद इसकी रनिंग कास्ट महज 80 पैसे प्रतिकिलोमीटर पड़ती है। इसके अलावा ये कार 5 सेकेंड में 40 किमी. की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में तीन दिन तक चलने वाले 69वें इंडियन फैशन ज्वैलरी और इंडियन इंटरनेशनल गारमेंट का उद्घाटन हो गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने IIFG और IFJAS फेयर का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
दुनिया भर के एक्जीबिटर लेंगे हिस्सा
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में फैशन ट्रेड फेयर का आगाज pic.twitter.com/lCKMSJ01eG
— Now Noida (@NowNoida) June 26, 2023
तीन दिन तक चलने वाले एक्जिबिशन में दुनिया भर के फैशन और ज्वैलरी फैशन से जुड़े व्यापारी अपना स्टॉल इंडिया एक्सपो मार्ट में लगाएंगे। इस दौरान लगभग 150 एक्जीबिटर के पहुंचने के उम्मीद है। जो एक्जीबिशन के माध्यम से दुनिया भर में अपने उत्पाद को पहुंचाएंगे।
ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में लग गये फैशन के स्टॉल pic.twitter.com/ZyaxAfp4yv
— Now Noida (@NowNoida) June 26, 2023
GREATER NOIDA: उत्तर प्रदेश सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट (INDIA EXPO MART) के संयुक्त प्रयास से अगले महीने यानि 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और इंडिया एक्सपो मार्ट की तरफ से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की पहली झलक रोड शो के जरिए दिखाई गई। इसमें कार्यक्रम में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के उद्यमी शामिल हुए।
कार्यक्रम की दी गई जानकारी
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 21 से 25 सितंबर तक इंटरनेशनल ट्रेड शो चलेगा। इस रोड शो में उद्यमियों और व्यापारियों को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के बारे में पीपीटी के जरिए जानकारी दी गई। दिल्ली के प्रगति मैदान में प्रत्येक वर्ष होने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को बृहद स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के मकसद से इस ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है। इस रोड शो में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी विशु राजा ने ट्रेड शो के बारे में जानकारी साझा की।
‘नोएडा-ग्रेनो को वैश्विक स्तर पर मिलेगी पहचान’
इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में MSME, पर्यटन, स्वास्थ्य, कपड़ा, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, स्टार्ट-अप, खिलौना संघ और उत्तर प्रदेश के शिल्प क्लस्टर, हथकरघा आदि से जुड़े लोग शामिल होंगे। नोएडा एंट्रेप्रिन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि यूपी सरकार की इस पहल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के उद्योगों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल सकेगी।
कई बड़े उद्यमी भी हुए शामिल
रोड शो के दौरान न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर से आदित्य घिल्डियाल और एनके गुप्ता, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स, हायर अपलाएंसेज, मिंडा कॉर्पोरेशन, होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए। वहीं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार, नोएडा प्राधिकरण, इनवेस्ट यूपी, उद्योग बंधु के अधिकारी, व्यापार संघ और चैंबर्स के प्रतिनिधि, उद्यमी, निर्यातक और एक्सपो मार्ट के अधिकारी शामिल हुए।
LUCKNOW/NOIDA: CM योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में एक्सपोर्ट के क्षेत्र में यूपी तेजी से अग्रसर है। साल-दर-साल निर्यात में प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। अब इसे एक नए लक्ष्य पर ले जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। अगले तीन साल में इसे तीन लाख करोड़ पहुंचाने की तैयारी की जा रही है। ये ऐलान औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया है।
प्रदेश में कैसा रहा निर्यात का ग्राफ?
मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पांचवां सबसे बड़ा निर्यातक है। प्रदेश निर्यात में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके लिए प्रदेश सरकार जुटी है। अगर साल 2017-18 की बात करें तो प्रदेश का निर्यात 88 हजार करोड़ रुपये का था। जो 2022-23 में बढ़कर एक लाख 74 हजार करोड़ रुपये हो गया। नंद गोपाल नंदी ने कहा कि निर्यात किसी भी प्रदेश की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण आधार स्तंब्ध होता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए निर्यातकों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए और दूसरे निर्यातकों को प्रमोट भी करना चाहिए।
'यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो से मिलेगा बढ़ावा'
अब प्रदेश के निर्यात को दोगुना करने का काम तेजी से चल रहा है। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाएगा। इस साल शो 21 से 25 सितंबर तक प्रस्तावित है। इस मेले में प्रदेश भर के 400 से अधिक बायर्स हिस्सा लेंगे।
सोर्सिंग हब के रूप में यूपी की पहचान
उत्तर प्रदेश सोर्सिंग हब के रूप में नई पहचान बना रहा है। शो में मुख्य रूप से MSME, टूरिज्म, एजुकेशनल, हेल्थ, टेक्सटाइल, स्टार्ट-अप, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े उद्यमी हिस्सा ले रहे हैं।
GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है। जिसमें देश और दुनिया से बड़े निवेशक, उद्यमी पहुंचने वाले हैं। इस बड़े इवेंट को सीएम योगी आदित्याथ की मंशा के अनुरूप सफल बनाने के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
हर स्तर पर इवेंट को सफल बनाने के निर्देश
इस बड़े इवेंट को सफल बनाने के प्रयास तेज कर दिए गये हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जिले का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से वीवीआईपी, निवेशक, उद्ममी, एंटरप्रेन्योर्स हिस्सा लेंगे।
'दुनिया भर में जाए अच्छा मैसेज'
इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेहमानों के लिए रहन सहन, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान और उनकी सुरक्षा का वशेष रूप से ध्यान रखना है। ताकि ट्रेड शो समाप्त होने के बाद दुनिया भर में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने स्तर की तैयारियां समय रहते युद्ध स्तर पर पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में एडिशनल कमिश्नर इंडस्ट्रीज राजकमल यादव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ यीडा कपिल सिंह, ओएसडी यीडा शैलेंद्र कुमार भाटिया, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
Greater noida: म्यूजिक प्रोडक्शन से जुड़े गजेट्स और तकनीक को दुनिया से रूबरू कराने वाली वार्षिक प्रदर्शनी ‘इंडियन डीजे एक्सपो- 2023’ का आयोजन 25 से 27 अगस्त तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडियन एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (आईईएमएल) में किया जा रहा है। इस सलाना एक्सपो में डीजे मिक्सर और कंट्रोलर से लेकर नवीनतम डीजे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर के साथ क्लब साउंड, टूरिंग साउंड के अलावा पीए के लिए स्पीकर सिस्टम की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शित की जाएगी।
एक्सपो में लाइटिंग ब्रांड लेजर सहित स्टेज और एंटरटेनमेंट लाइटिंग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के दर्शन होंगे। एलईडी तकनीक, एलईडी वॉल्स और स्क्रीन में अत्याधुनिक सॉल्यूशंस पेश किए जाएंगे। लाइन ऐरे डेमो एरेना भारतीय लाइव साउंड उद्योग में सक्रिय आठ प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ नजर आएगा।
इंडियन डीजे एक्सपो के संयोजक मैनुअल डायस ने बताया कि बताया कि यह एकपो का आठवां संस्करण है। पहले इस एकपो में नार्थ इंडिया का ही पारटीसिपेशन होता था लेकिन अब नेपाल, बंगाल, श्री लंका और दुनियाभर से लोग जुड रहे हैं।
पिछले वर्ष डीजे एक्सपो को मिले शानदार रिस्पांस की बदौलत एक्सपो को 'राष्ट्रीय' टैग मिला है, जो कि काफी बड़ी बात है।
उन्होंने बताया कि यह वार्षिक प्रदर्शनी 2014 से ही भारत के एंटरटेनमेंट कारोबार के लिए एक एग्रीगेटर की भूमिका निभा रही है। प्रदर्शनी में इस बार भी देशभर के अग्रणी प्रो ऑडियो, पीए, लाइटिंग एवं एलईडी डिस्प्ले समेत इस क्षेत्र के कई तकनीकी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने वाली देश की कंपनियां अपने उन ब्रांडों को प्रदर्शित करेंगी, जिनका मकसद आधुनिक तकनीक के साथ-साथ वाजिब दामों में प्रोडक्ट उपलब्ध कराना है।“
आयोजक मैनुअल डायस के मुताबिक इवेंट मनोरंजन उद्योग के व्यावसायिक पेशेवरों के लिए डीजे एक्सपो कई वजहों से महत्वपूर्ण है। इनमें सबसे अहम ये है कि प्रदर्शनी एनसीआर में है और इस कारोबार से जुड़ी ज्यादातर कंपनियां भी एनसीआर से ऑपरेट करती हैं, जिससे उन्हें विक्रेता और खरीदार के बीच एक प्रभावी नेटवर्किंग बनाने में मदद मिलती है। इसके अलावा त्योहारी सीजन में पेशेवरों की जरूरतें पूरी करने में भी इंडियन डीजे एक्सपो अहम भूमिका निभाता रहा है।
GREATER NOIDA: गौतमबुद्ध नगर दो बड़े इंवेट का गवाह बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है। यूपी इंटरनेशनल ट्रे्ड शो 21 सितंबर से तो मोटो जीपी रेस 22 सितंबर से शुरू होगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर होने वाली मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस के लिए विश्वस्तरीय ट्रैक तैयार हो गया है। यहां पर 22 सितंबर से दुनिया के टॉप बाइक राइडर्स अपना जौहर दिखाने पहुंचेंगे। इस खेल में हिस्सा लेने विदेश से खिलाड़ी पहुंचेंगे। साथ ही दुनिया भर से इस खेल को देखने दर्शन भी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में शामिल होने देश और दुनिया भर के उद्यमी आने वाले हैं। दोनों ही इवेंट ग्लोबल हैं। इस इवेंट को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर NOW NOIDA की टीम ने ना सिर्फ मौके पर जाकर जायजा लिया, बल्कि जिला कलेक्टर से भी इस इवेंट को लेकर बातचीत की।
कैसी है एक्सपो मार्ट की तैयारी?
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां पर दिन रात काम जारी है। हजारों की संख्या में विदेशी बायर्स और उद्यमी ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की समस्या ना खड़ी है, इसे देखते हुए हर स्तर पर नजर रखी जा रही है।
रूट का डायवर्जन
गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वीआईपी वीवीआईपी के अलावा एक्सपो मार्ट में शामिल होने दुनिया भर के बायर्स 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वहीं मोटो जीपी रेस में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के साथ उसे देखने देश-विदेश के अलग-अलग हिस्से से दर्शक भी पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा में बढ़ते मूवमेंट के चलते रूट को डायवर्ट किया गया है। ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।
बाइक रेस के लिए ट्रैक किया जा रहा तैयार
बीआईसी का ट्रैक फॉर्म्युला वन कार रेस के लिए तैयार किया गया था, अब इसे बाइक रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। 5.1 किमी. के ट्रैक पर 13 कर्व हैं। इस रेस में हिस्सा लेने 11 टीमों के 22 बाइक राइडर्स यहां पर हवा से बात करेंगे। अब इस ट्रैक को सीधे स्ट्रेच के दो भागों में विभाजित किया गाय है। पहला स्ट्रेच ढलान पर है, जो राइडर्स को अधिकतम रफ्तार बढ़ाने की आजादी देगा। जबकि दूसरा स्ट्रेच उपर की ओर है, ये देर से ब्रेक लगाने और टॉप स्पीड बनाने में मदद करेगा।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में होने वाले दो महत्वपूर्ण इवेंट जीपी मोटो रेस और एक्स्पो मार्ट को लेकर तैयारी की जा रही है। दोनों महत्वपूर्ण इसको लेकर अधिकारी मास्टर प्लान बनाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस उपायुक्त हरिश्चंद्र और अपर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने इंदिरा गांधी कला केंद्र में स्टेट वेंडर एसोसिएशन,दिल्ली मेट्रो, नोएडा मेट्रो, सीआईएसएफ के अधिकारियों व प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
भी प्रकार का आक्रमण ना होने पाए
दोनों पुलिस अधिकारियों ने गोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि जेपी मोटर रेस और एक्सपो मार्क कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार का आक्रमण ना होने पाए। किसके साथ मेट्रो से आने जाने वाले सभी लोगों की गाड़ी चेकिंग की जाए और भीड़ को काबू में रखने के फूल से सभी इंतजाम कर लिया जाए। इसके अलावा स्टेटस व चेकिंग के अतिरिक्त काउंटर बनाए जाए। मेट्रो स्टेशन और मुख्य बाजार में पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए जिससे आने-जाने वाले लोगों को असुविधा न होने पाए। इसके साथ ही निर्देश दिए की कार्यक्रमों से पूर्वी आर्थिक स्टाफ की तैनाती के लिए जाए जिससे स्थिति नियंत्रण में रहे।
देश विदेश से लोग आएंगे नोएडा
बता देेे कि 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से व्यापारी सहित अन्य लोग हिस्सा लेंगे। वही बुद्ध सर्किट हाउस सिटी सपोर्ट में मोटो जीपी रेस का आयोजन हो रहा है जिसमें भी दूसरे देश के लोग शामिल होंगे इन दोनों कार्यक्रमों में इसलिए अधिकारी पहले से ही सतर्क है और रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।
Greater Noida: नए ईवी मेन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभरने के लिए भारत तैयार है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में गुरुवार से शुरू ईवी इंडिया एक्सपो में 200 से अधिक कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन और उनसे जुड़े उत्पाद पेश कर रही हैं। इस एक्सपो में टाटा अपनी पंच मॉडल सहित चार नई इलेक्ट्रिक कार और मीडियम एसयूवी लॉन्च करेगी।
बता दें कि ईवी इंडिया एक्स्पो 16 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियां अपने आधुनिक उत्पादों, तकनीक, उपकरण, स्मार्ट एवं नेक्स्टजैन ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक पैसेंजर कारें, स्कूटर, बाइकें, साइकल, बसें आदि पेश करेंगी। इससे नए उद्यमियों को उद्योग जगत के दिग्गजों से मिलने एवं नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे। साथ ही कारोबार के नए अवसरों एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानने का मौका मिलेगा।
इस ईवी इंडिया एक्सपो में विश्वभर में इलेक्ट्रिक वाहनों में ब्रांड बन चुकी 200 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रहे हैं। टाटा मोटर्स, एमजी मोटर्स, जैन मोबिलिटी, ई बाइक गो बाय एसीईआर, क्वांटम एनर्जी, याकुजा ई बाईक, मंत्रा ई बाईक, जेएचईवी ऑटो, गो इजी स्मार्ट आदि कंपनियां नए इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगी। इसके साथ चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रचर, उपकरण एवं समाधान, ऑटो कम्पोनेन्ट्स, बैटरी मैनुफैक्चरर, बैटरी प्रबंधन सिस्टम, बैटरी स्टोरेज सिस्टम, आईओटी डिवाइसेज एवं सॉफ्टवेयर, कच्चे माल, हाइब्रिड वाहन बनाने वाली कंपनियां बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं।
GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में EV 2023 का आज दूसरा दिन है। पहले दिन बड़ी संख्या में विजिटर और बायर्स प्रदर्शनी को देखने पहुंचे। इस बार प्रदर्शनी में ना सिर्फ बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है, बल्कि कई ऐसी कंपनियां भी आपको देखने को मिल जाएंगी, जो एक यूनिक आइडिया के साथ स्टार्ट-अप की शुरुआत की हैं। ये कंपनियां पूरी तरह से स्वदेशी हैं। जब NOW NOIDA की टीम एक्जीबिशन में पहुंची, तो कई ऐसी कंपनियों के बारे में जानने का टीम को मौका मिला। कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं।
21 साल में खड़ी कर दी कंपनी
टीम ने जैसे ही एक्सपो मार्ट में एंट्री में ली, सबसे पहले एक इलेक्ट्रिक साइकिल खड़ी मिली। इसे देखने पर ये नहीं लग रहा था कि ये साइकिल है या फिर मोटरबाइक। इसे जानने में हमारी भी रुचि हुई। हमने इसे लेकर कंपनी निर्माताओं से बात करनी चाही। एक युवा जिसकी उम्र महज 21 साल रही होगी। उसने इस प्रोडक्ट के बारे में बताना शुरू किया। उनसे बात कर ये हमें पता चला कि वहीं उस कंपनी के सीईओ भी हैं। सिद्धार्थ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं, उनके दिमाग में ये आइडिया तब आया जब वो महज 10 साल के उम्र के थे। सिद्धार्थ ने बताया वो इस इलेक्ट्रिक साइकिल को जल्द बाजार में लॉन्च करने जा रहा है। जो एक बार चार्ज होने पर 20 से 25 किमी. तक चलेगी। जबकि इसकी टॉप स्पीड़ भी 20 से 25 किमी. ही होगी। मतलब इस इलेक्ट्रिक साइकिल को चलाने के लिए आपको किसी भी तरह के लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस साइकिल का दाम नहीं तय किया है। लेकिन ऑफ कैमरा सिद्धार्थ ने बताया बाजार में इस इलेक्ट्रिक साइकिल की 20 से 30 हजार रुपये के बीच होगी।
कमाने के लिए इलेक्ट्रिक पॉड हो सकती है फायदेमंद
NOW NOIDA की टीम जब आगे बढ़ी तो उसे एक ऐसा उत्पाद देखने को मिला, जो ना सिर्फ आपके कमाए पैसों को बचाएगी, बल्कि यहां से आप इनकम भी शुरू कर सकते हैं। अगले पड़ाव पर एक इलेक्ट्रिक पॉड देखने को मिली। ये इलेक्ट्रिक वाहन उन लोगों के लिए है, जो स्व-रोजगार करना चाहते हैं। इस इलेक्ट्रिक पॉड से आप सब्जी, ग्रोसरी के अलावा फ्रोजेन और ठंडे आइटम्स को भी बाजार में बेंच सकते हैं। इनके अलावा ये इलेक्ट्रिक पॉड डिलिवरी ब्वॉय के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर कीमत की बात करें, तो बाजार में कंपनी ने इसे इजी ईएमआई पर उतारा है। इस इलेक्ट्रिक पॉड को आप 7 से 8 हजार रुपये प्रति महीने की EMI पर ले सकते हैं।
14 रुपये में 190 किमी. चलने का दावा
जैसा हमने आपको शुरू में बताया कि EV 2023 में अलग-अलग किस्म की उत्पाद मौजूद थे। लेकिन हमारी नज़र ऐसे प्रोडक्ट पर थी, जो बिल्कुल अलग हो और आपके फायदे की डील हो। इसी कड़ी में हमारी नज़र एक बाइक पर पड़ी। जो दिखने में तो बाजार में पहले से मौजूद एक बाइक की कॉपी लग रही थी। लेकिन जब इस कंपनी के बारे में उसके निर्माता ने दावा करना शुरू किया। तो हमारी रूचि भी होगी। पता चला कि ये रेलेक्टो की रीजन बाइक एक बार चार्ज होने पर 190 किमी. तक चल सकती है। अगर चार्जिंग की बात करें। तो महज तीन घंटे में इस बाइक की बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी मालिक का दावा है कि बाइक को चार्ज करने में 14 रुपये तक का खर्च आएगा। अगर कीमत की बात करें तो बाइक तीन वेरियंट में है। जो 1 लाख 16 हजार रुपये से शुरू होकर 1 लाख 90 हजार रुपये तक है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023