इरोस संपूर्णम सोसाइटी की जन्माष्टमी की रही धूम, निशुल्क स्टाल, स्मृति भेंट समेत कई कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

ग्रेटर नोएडा: जन्माष्टमी का पावन पर्व पूरे देश में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस पावन मौके पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेक्टर-2 की इरोस संपूर्णम सोसाइटी में भी भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए, जिसमें बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया।

जन्माष्टमी के भव्य कार्यक्रमों का आयोजन कर खींचा ध्यान

इरोस संपूर्णम सोसाइटी में जन्माष्टमी का भव्य का आयोजन हुआ। इस दौरान लड्डू गोपाल पूजन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया।

स्मृति चिन्ह किए गए भेंट

इसी के साथ ही जन्मोत्सव कार्यक्रम के बाद वरिष्ठ नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और समाज के अन्य सक्रिय सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ पूजन से हुई। दीक्षा किशोरी द्वारा प्रस्तुत मनमोहक भजन गया गया। संध्या और उनकी टीम द्वारा उत्कृष्ट झांकी प्रस्तुत की गई। रात 12 बजे श्री लड्डू गोपाल जन्मदिन की विधिवत पूजा हुई और उसके बाद सभी निवासियों को प्रसाद वितरित किया गया।

निशुल्क स्टाल और मेले का हुआ आयोजन

पूजा समिति द्वारा निशुल्क स्टाल एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमे किसी भी स्टाल वाले से स्टाल लगाने का कोई शुल्क नहीं लिया गया। जिसके वहज से खाने-पीने के सामान किफायती मूल्य पर रेसिडेंट्स को उपलब्ध करवाया गया।

ये लोग रहे मौजूद

इस दौरान समिति के सदस्यों में जयपाल सिंह, मोमपी गुरिआ , चंदन सिंह, अमिताभ मोदी, गगन सिंघल, अभिषेक गौरव शर्मा, नरेंद्र सिंह तोमर, सुरजीत सिंह, सुनील नारंग, राजीव सिंह, रजनीश सिंह, मुकेश कुमार, अमरीश सिंह , शशिधर भट्ट, पीयूष जी , जयश्री चौहान, स्वाति साहू, कृष्णा धर, सुमीधा नारंग, आकांक्षा यादव, पूनम शर्मा , सम्पूर्णम गौ सेवाश्रम के सदस्य, सम्पूर्णम लोकजागरण मंच के सदस्यों ने एवं अन्य निवासी मौजूद रहे। जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सराहनीय मेहनत की।

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट में एक और बिल्डर की दादागिरी, धार्मिक कार्यक्रम के पोस्टर को मेंटिनेंस मैनेजर ने फाड़ने की दी धमकी, सोसायटी वासियों से बोला- बैनर अब तो हटेंगे...

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सोसायटीज़ में बिल्डरों की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रही। अब धार्मिक गतिविधियों के लिए भी बिल्डर से अनुमति लेनी होगी, ऐसा नियम एरोस संपूर्णम सोसायटी के बिल्डर ने लगाया है। धार्मिक पोस्टर को लेकर मेंटिनेंस विभाग के मैनेजर बबिश कुमार की तरफ से सोसायटी निवासियों के साथ बदतमीजी की गई। मैनेजर ने धार्मिक पोस्टर को फाडने की भी धकमी दी।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, बीते 11 अगस्त को रात 9 बजे सोसायटी निवासी टावर में निर्धारित स्थान पर श्री लड्डू गोपाल पूजा का पोस्टर चिपका रहे थे। पूजा के कुछ दिन बचे होने के चलते पोस्टर को चिपकाने का काम चल रहा था। इसके लिए मेंटिनेंस कार्यालय से पहले से ही अनुमति ली गई थी। इसी बीच मेंटिनेंस मैनेजर ने सुरक्षा पर्यवेक्षक से पोस्टर चिपकाने से मना करने को कहा। जब सोसायटी वासियों ने मेंटिनेंस मैनेजर बबीश कुमार को फोन किया और पोस्टर नहीं चिपकाने का कारण पूछा तो बबीश नाराज होकर पोस्टर को फाड़ने तक की धमकी दे डाली।

सोसायटी वासियों को मेंटिनेंस मैनेजर ने धमकाया

सोसायटी वासियों का आरोप है कि उन्होंने मेंटिनेंस मैनेजर से फोन कर पोस्टर नहीं चिपकाने का कारण पूछा तो नाराज मेंटिनेंस मैनेजर ने ना सिर्फ सोसायटी वासियों को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि पोस्टर को फाड़ने तक की धमकी दे डाली। बबीश कुमार की तरफ से यहां तक बोला गया कि कल अगर पोस्टर फाड़ने से रोक सकते हो तो रोक लो। जबकि सोसायटी वासियों का कहना है कि हर साल की तरफ वो निर्धारित स्थान पर ही धार्मिक कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए पोस्टर लगा रहे थे।

"मेंटिनेंस मैनेजर ने खुद को बताया मालिक"

सोसायटी वासियों का कहना है कि मेंटिनेंस मैनेजर खुद को सोसायटी का मालिक बताता है। एरोस सम्पूर्णम सोसायटी में रहने वाले सुरजीत सिंह ने बताया कि मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी वासियों के साथ बदतमीजी कर चुका है। सुरजीत का कहना है कि मेंटिनेंस विभाग का मैनेजर कहता है कि किसी भी काम के लिए पहले मुझसे अनुमति लेनी होगी।

"पहले भी सोसायटी वासियों से विवाद कर चुका है मैनेजर"

अब सोसायटी वासियों का कहना है कि मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी वासियों से झगड़ा कर चुका है। सुरजीत के मुताबिक मेंटिनेंस मैनेजर पहले भी सोसायटी निवासियों को डराने धमकाने के लिए सुरक्षा कर्मियों और सुरक्षा पर्यवेक्षकों का इस्तेमाल कर चुका है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने अभी तक कुछ नहीं बोला है। फिलहाल पुलिस की तरफ से धार्मिक पोस्टर फाड़ने की धमकी पर मैनेजर को ऐसा कुछ भी नहीं करने की हिदायद दी है।

By Super Admin | August 13, 2024 | 0 Comments

ग्रेनो वेस्ट की इस सोसाइटी के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं के लिए बिल्डर के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर -2 स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी में रविवार को दूसरे सप्ताह भी निवासियों ने बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। मूलभूत सुविधाओं की मांगों को लेकर बिल्डर के खिलाफ हाथों में बैनर लेकर निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान बिल्डर चोर है के लगाए नारे।

इलेक्ट्रिक पैनल चोरी होने पर भड़के
सुबह करीब 11 बजे सम्पूर्णम निवासी योगेंद्र तोमर एवं एसपी भट ने अध्यक्ष दीपांकर कुमार को सूचना दी कि स्टैंडबाय फीडर के इलेक्ट्रिकल पैनल की चोरी होने की सूचना मिली है। पूरा का पूरा पैनल खाली पड़ा हुआ था। तत्काल एक निवासी पंकज चौधरी ने 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आकर देखा और एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार एवं जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता को फ़ोन किया। बबिश कुमार एवम दीपक गुप्ता दोनों ने कोई भी बात नहीं बताई।

बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास किया प्रदर्शन
सभी सोसायटी निवासी बिसरख थाने में शिकायत दर्ज करवाने गए। थाने में शिकायत नहीं लिखी गयी और जाँच पड़ताल का आश्वासन दिया गया। फिर निवासियों ने बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास शांति रूप से धरना प्रदर्शन किया। इस चोरी को पकड़ने के साथ-साथ, बिल्डिंग कि मरम्मत करवाने, लिफ्ट की हालत को सुधारने, बेसमेंट की लीकेज को ठीक करवाने एवम तमाम रख रखाव को ठीक करवाने के साथ -साथ जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता एवम एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार को हटाने की मांग की। निवासियों का कहना है कि पता नहीं और भी कितनी चीजें चोरी हुई होंगी और उसका पता नहीं है।

प्रदर्शन में ये रहे शामिल
धरने में उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा, सचिव सरिता तिवारी, प्रदर्शन में दुर्गेश खंडेलवाल,जगजीवन राम, सुनीत मल्होत्रा, कृष्ण कांत, प्रमोद, पंकज झा , प्रेम पटेल, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, विशाल मेहता, राजीव रंजन, अशोक यादव, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, अनिल मेहरा, सुरजीत एवं कई और निवासी शामिल रहे।

By Super Admin | September 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1