अगर आप किसी शख्स को उसकी गलतियों या खामियों का आईना दिखा दो तो जाहिर सी बात है वो भड़केगा ही. ऐसा ही एक वाकया पेश आया जौनपुर में. जहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सदस्यता अभियान को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. इस दौरान बीजेपी के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव भी पहुंचे थे. जहां पर मंत्री जी से जब मुद्दे पर सवाल पूछे गए तो वह भड़क गए.
विकास कार्यों को लेकर पत्रकार ने पूछा था सवाल
जौनपुर में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत विकास कार्य और शीतला चौकिया धाम में दोबारा पर्यटन विभाग की तरफ से कई करोड़ रुपये सुंदरीकरण के लिए दिए जाने को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि गोमती नदी पर रिवर फ्रंट का इतना बढ़िया काम हो रहा है लेकिन मीडिया द्वारा इसे नहीं दिखाया जा रहा है. यह मैंने कराया है और विकास का कार्य किया है. हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. चौकिया धाम के फंड को लेकर राज्य. मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि इतनी बड़ी स्वीकृत कराई गई है. 70 साल के इतिहास में इतना पैसा कभी नहीं आया है. आज अगर देखा जाए तो रिंग रोड बन रहा है. आज गोमती नदी पर शहर के अंदर दो पुलों का निर्माण हो रहा है. यही नहीं आईटीआई में महिलाओं का ट्रेड स्वीकृत कराया गया. फायर स्टेशन बना हुआ है. मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ हो गया है.
मंत्री ने दी पत्रकार को धमकी
इसी बीच भाजपा के जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्रकार को रोकते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सदस्यता अभियान को लेकर है और आप बहुत ज्यादा सवाल कर रहे हैं. इसके बाद राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रही है और हजारों की संख्या में लोग यहां पर सदस्य बनने के लिए जुटे हुए हैं. वहीं जब प्रेस वार्ता समाप्त हुई तो मीडिया कर्मियों के तीखे सवालों से तमतमाए मंत्री पत्रकार को देख लेने की धमकी देने लगे .
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024