Noida: थाना नालेज पार्क क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और अस्पताल में भर्ती कराया है।
गाड़ी खराब हुई तो फायरिंग करने लगे
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर मीडिया सेल के अनुसार, थाना नालेज पार्क पुलिस द्वारा शारदा गोलचक्कर के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी सामने से एक तेज गति से टाटा सफारी गाड़ी बैरियर को तोड़ते हुए रेलवे लाइन की तरफ भागी। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया। इसी बीच अचानक गाड़ी खराब होने के कारण गाड़ी से निकलकर दो व्यक्ति भागने लगे। पुलिस द्वारा घिरते देख दोनों ने पुलिस पर फायरिंग की।
तमंचा और कारतूस बरामद
वहीं, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नितीश निवासी बिहार गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, दूसरे साथी सोनू निवासी को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमन्चा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व टाटा सफारी गाड़ी एवं गाड़ी में रखे 18 सेटरिंग लोहे के पाइप बरामद हए हैं। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022