ग्रेटर नोएडा में आज पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बदमाशों पर चोरी और लूट के दर्जनों मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। थाना बिसरख पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 2 बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लूट की चेन, चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद हुआ है।
पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना बिसरख पुलिस ने चेकिंग के दौरान अजनारा गोल चक्कर के पास एक मोटरसाइकिल जिस पर 2 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे। उन्हें चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। इसके बाद बदमाश मोटरसाइकिल वापस मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश सोनू और समीर खान पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां दोनों का इलाज जारी है।
कई सालों से कर रहे थे एनसीआर में लूट और चोरी
बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 2 जिन्दा कारतूस, 1 चेन पीली धातु व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उनके पास से बरामद चेन उनके द्वारा एक महिला से करीब 19 दिन पहले राधा स्काई गार्डन सोसाइटी के गेट नंबर-1 से छीनी गई थी और मोटरसाइकिल तिलकनगर, दिल्ली से चोरी की गई थी। मुठभेड़ में घायल हुए अभियुक्तों के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। बदमाश कई सालों से एनसीआर में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते आ रहे हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022