Noida: नोएडा पुलिस ने देर रात एक बार फिर मुठभेड़ में शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, थाना बिसरख पुलिस शनिवार देर रात अजनारा ली गार्डन चौराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी एक अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्ति आते दिखायी दिये। जिन्हें चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया लेकिन रुके नहीं और तेज रफ्तार से 6 प्रतिशत वैभव हैरीटेज की तरफ भागने लगे।
सोने की चेन, तमंचा बरामद
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध व्यक्ति 6 प्रतिशत रोड़ किनारे बने पार्क के पास बाइक को रोककर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में हापुड़ निवासी बदमाश सचिन कुमार (28), मेरठ निवासी गौरव गौतम (32) को पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, एक अपाचे बाइक और 2 सोने की चेन बरामद हुई है।
दिल्ली एनसीआर के कई जिले में केस दर्ज
घायल बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि दिल्ली, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, गाजियाबाद सहित अन्य जिलों में चेन स्नेचिंग करते हैं। दोनों बदमाशों के खिलाफ कई जिलों में केस दर्ज है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024