ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में लंबे अरसे के बाद एम्पलाइज एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। दरअसल हाईकोर्ट में संगठन के चुनाव को बहाल करने के लिए बहुत लंबी लड़ाई लड़ी गई। इसके बाद हाईकोर्ट ने चुनाव को बहाल करने का आदेश दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स ने चुनाव कराने का आदेश दिया। वहीं जिला आबकारी अधिकारी को निर्वाचन अधिकारी नामित करते हुए एक माह में चुनाव संपन्न करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने 6 सितंबर को चुनाव की घोषणा की। 10 सितंबर को नामांकन, 12 सितंबर को मतदान की तारीख घोषित की गई। सोनू भड़ाना पैनल के सामने किसी ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
सोनू भड़ाना पैनल निर्विरोध विजयी घोषित
11 सितंबर को निर्वाचन अधिकारी ने सोनू भड़ाना पैनल को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सोनू भड़ाना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र कसाना, उपाध्यक्ष अंजू, महासचिव भारत, सचिव पहलाद कुमार, सचिव पप्पू रावल, संयुक्त सचिव राजकुमार पटेल, संयुक्त सचिव कर्मवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन के इतिहास में यह पहली बार है कि संगठन के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
भड़ाना पैनल के सभी सदस्यों ने जताया आभार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण एम्पलाइज एसोसिएशन चुनाव बहाल कराने में सोनू भड़ाना की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही। हर स्तर पर चुनाव को बहाल करने के लिए लड़ाई लड़ी, लंबे समय तक इलाहाबाद हाईकोर्ट में कैसे चला, अंत में हाई कोर्ट के द्वारा चुनाव बहाल किए गए और सोनू भड़ाना को उसकी मेहनत का फल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कर्मचारियों ने निर्विरोध निर्वाचित करके दिया है। भड़ाना पैनल के सभी सदस्यों ने प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों का निर्विरोध निर्वाचित करने पर आभार व्यक्त किया और कर्मचारियों के हित में कार्य करने और उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024