Noida: सेक्टर 18 से 61 तक एलिवेटिड मार्ग पर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा रि-सरफेसिंग (मरम्मत) 7 अप्रैल से किया जा रहा है। यह कार्य लगभग 45 दिन में पूरा होने का अनुमान है। आज यानी बुधवार से द्वितीय चरण में एलिवेटिड मार्ग पर एनटीपीसी सेक्टर 24 से सेक्टर 60 तक रिफ्रेसिंग का कार्य किया जाना है। जिसको लेकर सेक्टर 18 से 61 की ओर जाने वाले एलिवेटिड मार्ग पर एनटीपीसी सेक्टर 24 से सेक्टर 60 तक वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। जिसको लेकर एलिवेटिड मार्ग के यातायात का डायवर्जन किया गया है। लोग इन वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
1- सेक्टर 18 से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर सेक्टर 60 की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 18 से एलिवेटिड होकर सेक्टर 31.25 लूप से नीचे उतरकर अथवा एलिवेटिड रोड के नीचे से निठारी, सेक्टर 31,25 चौक, एनटीपीसी चौक, गिझौड चौक होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- एनटीपीसी अण्डरपास चौक से गिझौड चौक के मध्य यातायात का दबाव बढने की स्थिति में यातायात एनटीपीसी अण्डरपास से बायें टर्न कर एडोब चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
3- गिझौड चौक से यू-फ्लैक्स कम्पनी सेक्टर 60 के मध्य यातायात का दबाव बढने की स्थिति में गिझौड चौक से दायें टर्न कर होशियारपुर तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
4- अट्टापीर/रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाला यातायात डीएम चौक, जलवायु विहार, मोदी मॉल, एडोब चौक से सेक्टर 54 चौकी तिराहा होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
5- डीएनडी से रजनीगन्धा अण्डरपास होकर सेक्टर 04/19 से यू-टर्न कर रायरेजीडेन्सी चौक से एलिवेटिड होकर जाने वाला यातायात स्टेडियम चौक, सेक्टर 12,22,56 तिराहा, सेक्टर 57 चौक होकर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
6- फिल्मसिटी से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन, महामाया फ्लाई ओवर से पूर्व लेफ्ट टर्न कर सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
7- ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
8- कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से सेक्टर 18/एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर जाने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37, सिटी सेन्टर, होशियारपुर होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
9- स्टेडियम चौक, मोदी मॉल/स्पाईस मॉल से डिग्री कॉलेज/शशिचौक की ओर जाने वाले वाहन सेक्टर 31.25 चौक से लेफ्ट टर्न कर सर्विस रोड होकर एनटीपी/इस्कॉन मन्दिर के सामने से यू-टर्न कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
10-सेक्टर 60 से सेक्टर 18 तक एलिवेटिड मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022