Lucknow: योगी सरकार ने यूपी की जनता को जोर का झटका से दिया है। यूपी में रहने वाले लोगों को अब बिजली कनेक्शन लेना महंगा पड़ेगा। अब उत्तर प्रदेश में 44 फीसदी तक बिजली का कनेक्शन लेना मंहगा होगा। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन की तरफ से नए बिजली कनेक्शन की दरों के लिए नियामक आयोग में संशोधित कास्ट डाटा बुक का प्रस्ताव दाखिल किया गया है।
उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध
इसके तहत अब गरीब ग्रामीणों को भी नया कनेक्शन लेने के लिए 44 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। इसी प्रकार उद्योगों की दरों में भी 50 से 100 प्रतिशत से ज्यादा की तक वृद्धि प्रस्तावित है। उपभोक्ता परिषद ने इस एलान का विरोध किया है। प्रदेश में बीते चार वर्षों से बिजली दर नहीं बढ़ी है।
बीपीएल उपभोक्ता भी होंगे प्रभावित
पावर कॉरपोरेशन ने मजदूरी मद (लेबर कॉस्ट) की राशि 2 किलोवाट तक के कनेक्शन पर 150 रुपये से बढ़ाकर 564 रुपये कर दी है। इस तरह बीपीएल और छोटे घरेलू कनेक्शन लेने वालों को भी करीब 44 फीसदी अधिक भुगतान करना पड़ेगा। वहीं, एक किलोवाट के कनेक्शन पर बिना जीएसटी अभी तक 1032 रुपये लिए जाते थे। जबकि प्रस्तावित दर में अब 1486 रुपये देना पड़ेगा। इसके अलावा स्मार्ट मीटर के सिंगल फेस कनेक्शन पर 3822 रुपये देने होते थे, जो अब 6316 रुपये देने पड़ेंगे।
कनेक्शन का प्रकार वर्तमान दर प्रस्तावित दर
1 किलोवाट लाइफ लाइन 10 10
1 किलोवाट लाइफ लाइन से अतिरिक्त 50 100
1 से 25 किलोवाट 100 100
25 से 50 किलोवाट 1000 5000
56 से 500 केवीए 5000 10000
500 से 3000 केवीए 10000 15000
3000 से 10000 केवीए 15000 25000
10000 केवीए से ऊपर 25000 50000
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024