Noida : उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए केंद्र सरकार ने पीएम-ई बस सेवा योजना शुरू हुई है। इस योजना के तहत नोएडा को 100 इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी। प्रथम चरण में 35 बसें दीवाली के बाद नोएडा के लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। इलेक्ट्रिक बसें चलने से नोएडा में प्रदूषण कम होने के साथ लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
प्रथम चरण में चलेंगी 35 बसें
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम. ने कहा कि नोएडा में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का बेहद अभाव है। नोएडावासियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए प्लानिंग की जा रही है। प्रधानमंत्री ई-बस योजना के तहत नोएडा को 100 बसें मिलने वाली हैं। प्रथम चरण में 35 बसें आयेंगी। इसके बाद इनके संचालन की तारीख तय कर दी जाएगी।
12 मार्गों पर ई-बसों के संचालन की तैयारी
प्राधिकरण सीईओ ने बताया कि सेक्टर-82 स्थित सिटी बस टर्मिनल से नई इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर सहमति बन चुकी है। इसी टर्मिनल पर बसों का रखरखाव और मेंटेनेंस भी किया जाएगा। अभी तक 12 मार्गों पर ई-बसों के संचालन की रणनीति बन गई है। जिसमें बस सेवा मेट्रो, मुख्य सड़कों, बाजारों, औद्योगिक सेक्टरों और सरकारी कार्यालयों को कवर करेगी।
देश भर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन
बता दें कि प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के लिए सरकार 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके तहत देशभर में 10 हजार इलेक्ट्रिक बसों के संचालन किया जाएगा। यह योजना तीन लाख और उससे अधिक की आबादी वाले शहरों में लागू की जाएगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024