हरियाणा में अब एक नहीं 5 अक्टूबर को वोटिंग, जम्मू कश्मीर में भी मतगणना की तारीख बदली

हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब 1 नहीं 5 अक्टूबर को होगा। वहीं, जम्मू कश्मीर में वोटिंग पहले की ही तरह तीन चरणों में होगी लेकिन अब मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। भारतीय निर्वाचन आयोग ने ने हरियाणा के लिए मतदान के दिन को 1 अक्टूबर से संशोधित करते हुए 5 अक्टूबर  2024 कर दिया है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना का दिन 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर कर दिया है।

इसलिए बदलनी पड़ी वोटिंग की तारीख
निर्वाचन आयोग बताया कि यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया गया है। आयोग ने कहा कि बिश्नोई समुदाय ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। यह उत्सव एक अक्टूबर को मनाया जाएगा। इसी को देखते हुए मतदान की तिथि में बदलाव किया है। निर्वाचन आयोग ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अब वोटों की गितनी 4 को नहीं बल्कि 8 अक्टूबर को होगी। लेकिन चुनाव तय तिथि पर ही होगा। जम्मू-कश्मीर में इस बार तीन 18, 25  और 1 अक्टूबर को मतदान होगा।

By Super Admin | September 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1