वोटिंग से पहले चुनाव आयोग का सबसे बड़ा एक्शन, टूट गए सारे रिकॉर्ड जब्त हुए हज़ारों करोड़

लोकसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हैं। जहां सभी पार्टियां इन चुनावों में जीत के जी-जान से मेहनत कर रही हैं। तो वहीं इन चुनावों की तैयारियों को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। साथ ही अब तो आयोग ने इस धनबल और अन्य अवैध चीजों के इस्तेमाल को रोकने के लिए सख्ती से निपट रहा है। इस दौरान चुनाव आयोग ने 2024 के आम चुनाव के दौरान अवैध धन, फ्री बीज, नशीले पदार्थ और बहुमूल्य धातुओं को जब्त करने का रिकॉर्ड बनाया है। आयोग ने बताया कि उन्होंने 75 साल के इतिहास में पहली बार काले धन और धनबल के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए एक मार्च से हर दिन औसतन 100 करोड़ रुपये या 100 रुपये मूल्य के सामान की अवैध वस्तुओं को जब्त किया है.

पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले 4650 करोड़ रुपये जब्त
आयोग ने बताया कि चुनावों की घोषणा के बाद से यानी पहले चरण का मतदान शुरू होने से पहले ही 4650 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं.ये रकम 2019 आम चुनावों के दौरान हुई कुल जब्ती से काफी ज्यादा है. आम जनता, आयकर, आयकर खुफिया निगरानी विभाग, कस्टम, आबकारी, स्थानीय पुलिस, अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों के सतर्क और तालमेल भरे सहयोग से आयोग आगे भी ऐसी ही कार्रवाई सख्ती के साथ करता रहेगा. 

सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु से की गई जब्त
चुनाव आयोग की मानें तो सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु से 53 करोड़, तेलंगाना से 49 करोड़, महाराष्ट्र से 40 करोड़,कर्नाटक और राजस्थान से 35-35 करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद हुए हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में 844 करोड़ नकदी जब्त की गई थी, लेकिन इस बार अब तक 395 करोड़ की जब्त की गई है। इसी तरह पिछले चुनाव में 304 करोड़ रुपए मूल्य की शराब पकड़ी थी, लेकिन इस बार अब तक 490 करोड़ की शराब जब्त हो चुकी है। ड्रग्स यानी नशीले पदार्थों का आंकड़ा पिछले चुनाव में 1280 करोड़ था जो कि इस बार 2068 करोड़ की नशीले पदार्थ पकड़ गए  हैं। फ्री बीज 60.15 करोड़ के मुकाबले 1142 करोड़ रुपए मूल्य का सामान जब्त किया गया है।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1