लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके तहत देश भर में कुल सात चरणों में चुनाव करवाए जाएंगे। इस दौरान सीईसी राजीव कुमार ने कहा 'कि आम चुनाव 7 चरणों में होगा, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण का मतदान 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। वहीं मतगणना 4 जून को होगी।
गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें- सीईसी
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा 'कि मुंह से जो भी निकलता है, वो डिजिटल तौर पर हमेशा के लिए रिकॉर्ड हो जाता है और बार-बार चलता रहता है। तो कृपया खराब शब्दों की गंदी डिजिटल यादें बनाने से बचें, क्योंकि एक बार जब लड़ाई-झगड़ा होता है, तो प्रेम का धागा टूट जाता है, और जब यह टूट जाता है, तो बड़ी मुश्किल होती है।' इसके बाद उन्होंने रहीम का दोहा सुनाया -
रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय,
टूटे से फिर न मिले, मिले गाँठ परिजाय.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा 'कि ऐसी गांठ हमें क्यों बांधनी है, थोड़ा प्यार और मोहब्ब्त के साथ कैंपेनिंग करें।'
सीईसी राजीव कुमार का शायराना अंदाज
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का शायराना अंदाज भी नजर आया। सीईसी राजीव कुमार ने राजनीतिक दलों से गुजारिश करते हुए कहा 'कि कैंपेन के दौरान पर्सनल अटैक से बचें और डेकोरम को मेंटेन रखें।' इसके बाद उन्होंने उर्दू अदब के अदब के मशहूर शायर बशीर बद्र का शेर सुनाया….
दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों
इसके आगे राजीव कुमार ने आगे कहा 'कि आजकल जल्दी-जल्दी दोस्त और दुश्मन बनने की प्रक्रिया थोड़ा ज्यादा चल रही है। तो पार्टियां इतना गंदा ना बोलें कि वो एक-दूसरे दुश्मन बन जाएं और आगे कुछ ना हो।'
ईवीएम में खामी निकालने वालों पर किया कटाक्ष
प्रेस कॉन्फ्रेंस के आखिर में सीईसी राजीव कुमार ने ईवीएम पर भी बात की और जो लोग ईवीएम में खामी निकालते हैं, उन पर कटाक्ष करते हुए कहा-
अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं,
वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो.
इन लाइनों को सुनाने के बात राजीव कुमार ने यह भी बताया कि ये लाइनें उन्होंने खुद ही लिखी हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024