ग्रेटर नोएडा में दिनदहाड़े पार्क में टहलने गए बुजुर्ग की गोलीमार कर हत्या

ग्रेटर नोएडा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक पार्क में बदमाशों ने गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। हत्या करने के बाद बुजुर्ग को पार्क में छोड़कर बदमाश मौके से फरार हो गए हैं। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच कर रही हैं।

ग्रेटर नोएडा में दिन दहाड़े बुजुर्ग की हत्या

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि स्टेलर सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग सुबह पार्क में टहलने गए थे। जहां पर बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले से आस-पास हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग की पहचान 67 साल के हरी किशोर के तौर पर हुई है।

सूचना पर पहुंची पुलिस

इस हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। जिसपर तुंरत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सबसे पहले घटनास्थल पर सीज किया और जगह की पूरी तरह से पड़ताल की। जिसके बाद पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सीसीटीवी से कर रही पड़ताल

पुलिस मौके पर लोगों से पूछताछ के साथ ही हर एंगल से इस सनसनीखेज मामले की पड़ताल कर रही है। आस-पास के सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग हाथ लगे। साथ ही बुजुर्ग से किसी की कहासुनी या रंजिश पर भी पुलिस पड़ताल कर रही है।

By Super Admin | August 07, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1