Greater Noida: दादरी में दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक बेलगाम हाइड्रा क्रेन ने महिला को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा दादरी थाना क्षेत्र के रामगढ़ फाटक के पास हुआ। बताया जा रहा है महिला अंडरपास से पैदल गुजर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे बेलगाम हाइड्रा क्रेन ने महिला को रौंद दिया।
महिला की मौत से ग्रामीणों में नाराजगी
बताया जा रहा है बुजुर्ग महिला वीरवती अपने खेत में काम करने के लिए जा रही थी, इसी दौरान बेलगाम हाइड्रा क्रेन ने बुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में नाराजगी है। नाराज ग्रामीणों ने महिला के शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया और ड्राइवर की गिरफ्तारी के साथ मुआवजे की मांग की। ग्रामीणों के हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ड्राइवर को पकड़ा
हादसे के बाद ग्रामीणों के हंगामे के बाद हरकत में आई पुलिस ने हाइड्रा क्रेन के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। साथ ही हाइड्रा क्रेन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने हादसे की जांच भी शुरू कर दी है।
Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग साइबर अपराधियों के सॉफ्ट टारगेट बन गए हैं। हाईटेक इस शहर में रहने वाले लोग आए दिन साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। डिजिटल अरेस्ट के मामले भी नोएडा तेजी से बढ़ रहे हैं। अब एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अरेस्ट कर जालसाजों ने 19 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित महिला ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
चार दिन तक वीडियो कॉल पर जोड़े रखा
सेक्टर 36 साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में बुजुर्ग महिला ने बताया कि डीएचएल कंपनी का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि चीन जा रहे आपके पार्सल में ड्रग्स है। इसके बाद कार्रवाई करने और जेल भेजने की बात कही। वहीं, कार्रवाई नहीं करने के नाम पर उच्च अधिकारियों से बात कराने के लिए वीडियो कॉल पर जोड़ा। इसके बाद अलग-अलग अधिकारियों से वीडियो कॉल पर बात कराई। ये सिलसिल करीब चार दिन तक चला। इस दौरान साइबर ठगों ने अलग-अलग खातों में महिला से 19 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद भी आरोपी और पैसे मांगे तो महिला को ठगी का शक हुआ। बुजुर्ग महिला की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दो बैंक अकाउंट को फ्रीज कराया है।
Noida: नोएडा में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे लगता है कि साइबर ठगों की पैनी नजर नोएडा में रहने वालों पर रहती है। इसिलए आए दिन नोएडा में किसी न किसी को साइबर ठग अपना निशाना बनाते हैं। अब एक बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने 5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 1.30 करोड़ रुपये ठग लिए। आरोपियों ने पार्सल में ड्रग्स होने का डर दिखाकर 9 बार में रकम ट्रांसफर कराई थी। सेक्टर-49 निवासी शुचि अग्रवाल (73) की शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पार्सल में एलसीडी ड्रग्स बताकर जेल जाने की धमकी
पुलिस को दी शिकायत में शुचि अग्रवाल ने बताया कि 13 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह फेडएक्स की अंधेरी शाखा से बात कर रहा है और आपका पार्सल पकड़ा गया है। आपके नाम से भेजे गए पार्सल एलसीडी ड्रग्स, एक्सपायर पासपोर्ट और पांच किलो कपड़े समेत अन्य सामान हैं।
फर्जी अधिकारियों से वीडियो कॉल पर कराई बात
इसके बाद जालसाजों ने शुचि को मुंबई आने या ऑनलाइन नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों से बात करने की सलाह दी। इसके बाद शुचि को स्काइप कॉल पर जोड़कर कथित अधिकारियों से बातचीत कराई। इसके साथ आरोपियों ने बताया कि उनके आधार कार्ड पर छह अकाउंट चल रहे हैं और इनसे मनी लॉन्ड्रिंग की जा रही है। जेल जाने के डर से बताए गए खातों में 1.30 करोड़ की रकम ट्रांसफर कर दी। खाता खाली होने तक पैसे ट्रांसफर कराए । बाद में ठगों ने संपर्क तोड़ दिया।
सोने के लिए सिर्फ दी छूट
पीड़िता ने बताया कि पहले दिन आरोपियों ने करीब दस घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा। बुजुर्ग होने के चलते उसे सोने के समय स्काइप कॉल से दूर रहने की अनुमति दी। हालांकि इस दौरान कोई होशियारी करने पर जेल जाने की बात कही।
एक महीने में 5 लोगों से ठगी
बता दें कि 25 मई को युवक को 25 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 35 लाख ठगे थे। इसी तरह 10 जून को तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर इंजीनियर से 9.95 लाख की ठगी, 12 जून को इंजीनियर को 48 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 20 लाख ठगी और 19 जून को बिजनेसमैन को डिजिटल अरेस्ट करके पांच लाख रुपये की जालसाजों ने ठगी की।
नोएडा के सेक्टर 119 में स्थित सोसाइटी गौर ग्रैंड्योर ( Gaur Grandeur) से एक बुजुर्ग महिला के आत्महत्या करने की खबर सामने आ आई है। आत्महत्या की खबर पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची है और मामले में आगे की कार्यवाही है।
कूदकर महिला ने की आत्महत्या
नोएडा सेक्टर 119 की गौर ग्रैंड्योर सोसाइटी में एक करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला ने आत्महत्या कर ली है। जिनकी पहचान चंदा श्रीवास्तव पत्नी स्व. विजय कुमार के तौर पर हुई है। महिला 13वीं मंजिल पर रहती थी। जहां से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली है।
पुलिस कर रही मामले की पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर 113 पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस आस-पड़ोस में पूछताछ और तमाम एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024