ग्रेनो वेस्ट का पहला फुटओवर ब्रिज आज जनता को होगा समर्पित, काफी दिनों से हो रही थी मांग

Greater Noida West ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों की मुराद पूरी हो गई है। ग्रेटर नोएडा का पहला फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है। एक मूर्ति गोलचक्कर पर बने एफओबी को आज 3 बजे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। सांसद महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार उद्घाटन करेंगे।

539 लाख में बना एफओबी


बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम और लगातार हो रहे हादसे के कारण यहां के लोग काफी दिनों से फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद योगी सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद प्राधिकरण ने एक मूर्ति गोल चक्कर के पास 539 लाख की लागत एफओबी तैयार किया है। यह शहर का पहला एफओबी है। बताया जाता है कि यहां पर काफी सड़क हादसे हो चुके हैं और इनमें कुछ लोगों की मौत भी हुई।

काफी समय से लोग कर रहे थे मांग
आपको बता दें कि एक मूर्ति गोलचक्कर के पास फुटओवर ब्रिज बनाने के लिए काफी समय से मांग कर रहे थे। फुटओवर ब्रिज बनने से पहले कई लोगों की इस स्थान पर काफी सड़क हादसे हो चुके हैं। इसके बाद फैसला लिया गया कि बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज बनाया जाएगा और डेढ़ महीने तक लगातार काम चलने के बाद शहर का पहला एफओबी बनकर तैयार हो गया है।

प्राधिकरण को हर महीने होगा 9 लाख रुपए का फायदा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलावा कैलाश अस्पताल के सामने, जगत फार्म के सामने, निराला स्टेट के सामने और सुपरटेक इकोविलेज के सामने भी फुटओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। बताया जा रहा है कि सभी फुटओवर ब्रिज बनने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को करीब 9 लाख रुपए का फायदा हर महीने होगा।

By Super Admin | March 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1