आज देशभर में गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का मंगल का पर्व और फिर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
सीएम योगी का निर्देश प्रशासन को 24×7 एक्टिव मोड में रहने की जरुरत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि आगामी 16 जून को गंगा दशहरा, 17 जून को बकरीद, 18 जून को ज्येष्ठ माह का मंगल का पर्व है और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन है, जबकि जुलाई माह में मोहर्रम और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र कार्यक्रम होने हैं। यह समय कानून-व्यवस्था की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है, शासन-प्रशासन को 24×7 एक्टिव मोड में रहने की आवश्यकता है।
सड़क पर नमाज पढ़ने पर लगाई रोक
सीएम योगी ने कुछ और भी निर्देश दिए है, जिनमें कहा गया है कि बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान का चिन्हांकन पहले से ही होना चाहिए, कहीं और कुर्बानी न हो। संवेदनशील स्थलों पर कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखा जाए कि कहीं भी प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी न हो। हर जिले में कुर्बानी के उपरांत अपशिष्ट के निस्तारण की व्यवस्थित कार्ययोजना होनी चाहिए। नमाज परंपरानुसार एक निर्धारित स्थल पर ही हों, सड़क मार्ग अवरुद्ध कर नमाज की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए। सभी की आस्था का सम्मान करें, लेकिन किसी नई परंपरा को प्रोत्साहन न दें। अगर कोई इन बातों को न माने और कानून हाथ में लेने का प्रयास करे तो उसके साथ पूरी कड़ाई की जाए।
धर्मगुरुओं से की शांति बनाए रखने की अपील
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि प्रदेश में 15 से 22 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। गंगा दशहरा के लिए गंगा नदी के घाटों की साफ-सफाई और साज-सज्जा की जानी चाहिए। स्नान कहां करना है, यह तय करें। साथ ही सुरक्षा के लिहाज से गोताखोरों, PAC के फ्लड यूनिट तथा NDRF व SDRF की तैनाती भी की जाए। वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ संवाद बनाएं। लोगों के लिए सकारात्मक संदेश जारी कराएं। मीडिया का सहयोग लें, ताकि शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे।
ट्रैफिक व्यवस्था के लेकर भी निर्देश
त्यौहारों पर ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बन जाती है, इसलिए सीएम योगी ने कहा है कि सड़क आवागमन के लिए है, न कि अतिक्रमण के लिए. यातायात विभाग के साथ-साथ परिवहन विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी अवैध वसूली न हो। नगरों में पार्किंग की व्यवस्था को और सुदृढ़ करना होगा। वाहन सरकारी हो या कि प्राइवेट, प्रेशर हॉर्न अथवा हूटर नहीं बजना चाहिए। जहां लगा हो, तत्काल उतरवाया जाए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022