Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दबंगों ने एक परिवार साथ मारपीट की। इस दौरान महिला समेत अन्य को लात-घूसों से जमकर पिटाई की। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
4 दिन पहले घरबरा गांव में हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र के घरबरा गांव में मारपीट 4 दिन पहले हुआ था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि कूडा डालने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें तत्काल थाना इकोटेक-1 पर केस दर्ज करते हुये 17 अगस्त को ही दिनेश और वेदपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024