Greater Noida: इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर गांव में हुई युवती की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मामूली अनबन में अपनी प्रेमिका के सर में ईंट मारकर उसकी हत्या कर उसका का सामान से भरा बैग लेकर फरार हो गया था। इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने केस का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी ओर उसके चचेरे भाई को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के बाद पैसे और जेवर लेकर हो गया था फरार
गौरतलब है कि 1 अक्टूबर की देर की रात्रि में थाना इकोटेक-3 क्षेत्र के गांव हबीबपुर में पिंकी (26) की हत्या कर दी गयी थी। 1अक्टूबर को पिंकी की मां ने थाना इकोटेक-3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा 03 टीमों का गठन किया गया था। मृत्तका के परिजनों के बयानों में यह भी बात प्रकाश में आयी कि मृत्तका का एक बैग एवं मोबाइल फोन भी मौके से गायब है। बैग में लगभग 15,000 रुपये एवं सोने, चांदी के कुछ गहने व बैंक पासबुक, आधार कार्ड आदि सामान था।
आरोपी और मृतका में डेढ साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना इकोटेक-3 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व गोपनीय सूचना पर पता चला कि कन्नौज निवासी सुमित द्वारा हत्या की गई है। जिसपर पुलिस द्वारा सुमित को संगम विहार से हिरासत में लिया गया। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में पिंकी की हत्या की बात स्वीकार की। सुमित ने पुलिस को बताया कि उसका पिंकी से लगभग डेढ़ वर्ष से प्रेम सम्बन्ध था। पहले वह पिंकी के घर में ही किराये पर रहता था। पिंकी के घरवालों की आपत्ति के कारण उसने 6 माह पूर्व पिंकी के घर से कमरा खाली कर हबीबपुर में ही किराये पर कमरा लेकर रहने लगा था। लेकिन पिंकी से मिलना जुलना एवं उसके घर आना-जाना होता रहता था।
ईंट के टुकड़े से चेहरे पर किया था वार
सुमित ने बताया कि शनिवार की रात्रि में वह पिंकी से मिलने उसके घर गया था। वहां पर मेरी और पिंकी की आपस में लडाई हो गयी। जिस पर उसने द्वारा दरवाजे के पास रखी ईंट के टुकड़े से पिंकी के चेहरे पर वार कर दिया । जिससे पिंकी की मृत्यु हो गयी। पिंकी के कमरे में रखे बैग को जिसमें जेवर और पैसे थे, लेकर वह भाग गया था। सुमित ने पुलिस को बताया कि पिंकी का सारा सामान एवं मोबाइल फोन उसके पास है। जिसको वह चलकर बरामद करा सकता है। हत्या करने के बाद उसने अपने चचेरे भाई कौशल के साथ सामान को छिपाकर दोनों लोग दिल्ली चले गये थे।
आरोपी ने पुलिस पर चलाई गोली
सुमित से माल की बरामदगी हेतु टीम रवाना की गयी। सुमित की निशादेही पर मृत्तका का बैग बरामद किया गया। जिसमें से लगभग 02 लाख रूपये के सोने, चाँदी के जेवरात, 11,620 रूपये नकद व मृत्तका का मोबाइल बरामद हुआ। सामान की बरामदगी के बाद जब सुमित को वापस लाया जा रहा था। तभी सुमित ने चौगानपुर चौकी से आगे, सीएनजी पैट्रोल पम्प सर्विस रोड़ पर पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगने लगने के कारण घायल हो गया। इसके बाद सुमित को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
Greater Noida: नोएडा की पुलिस ने एक गैंगस्टर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। मोस्ट वांटेड अपराधी पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था। थाना इकोटेक प्रथम पुलिस अपराधी को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, थाना इकोटेक प्रथम पुलिस ने शुक्रवार को थाना दादरी पर दर्ज गैंगस्टर के अपराधी 15000/- के इनामी आरोपी को अवैध असलाह के साथ दनकौर रोड बूढ़ा घरबरा कट के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज नागरएक शातिर अपराधी है जो अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर सवारियों को लिफ्ट देने के बहाने घायल कर लूटपाट करते हैं। जिनके विरुद्ध थाना दादरी पर गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ज़ोन ने 15000 रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था।
Greater Noida: थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्र में चोरों ने घेर में खड़े घोड़े को चुरा ले गए। जबकि अपनी बाइक मौके पर ही छोड़ गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है। वहीं, घोड़ों के मालिक ने घोड़े ढूंढने वाले को 10 हजार और पता बताने वाले 5 हजार रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
घोड़ा ले गए और बाइक छोड़ गए
नोएडा सेंट्रल एसीपी ने बताया कि थाना इकोटेक तृतीय क्षेत्र के अंतर्गत जलालपुर निवासी कुर्बान अली के घर पर दो दिन पूर्व दादरी निवासी छोटू व दानिश निवासी घोड़ा आ गया था। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को नही दी गई थी। बीती रात से इनका घोड़ा अपने स्थान से गायब है। मौके पर एक मोटरसाइकिल मिली है। पीड़ित दोनों व्यक्तियों पर अपना घोड़ा ले जाने के सम्बन्ध में शक जाहिर किया है। मोटरसाइकिल व अन्य तथ्यों की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। इसके बाद दबंगों ने एक परिवार साथ मारपीट की। इस दौरान महिला समेत अन्य को लात-घूसों से जमकर पिटाई की। मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
4 दिन पहले घरबरा गांव में हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि इकोटेक प्रथम थाना क्षेत्र के घरबरा गांव में मारपीट 4 दिन पहले हुआ था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल दिया है।
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से बताया गया कि कूडा डालने को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया था। जिसमें तत्काल थाना इकोटेक-1 पर केस दर्ज करते हुये 17 अगस्त को ही दिनेश और वेदपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Greater Noida: इकोटेक-1 थाना पुलिस ने सोमवार को आर्म्स एक्ट में एक युवक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से अवैध पिस्टल के साथ ही एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
अवैध हथियार समेत पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की इकोटेक प्रथम पुलिस ने एक अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को सोमवार को गिरफ्तार किया है। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूत्रों से अवैध हथियार का इस्तेमाल करने वाले अभियुक्त की जानकारी मिली थी। जिसपर एक्शन लेते हुए पुलिस ने अभियुक्त को डिक्सन कंपनी के आगे पीपली मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान सुन्दर नागर पुत्र फिरेराम के तौर पर हुई है।
आर्म्स एक्ट में हुई धड़पकड़
पुलिस ने अभियुक्त को आर्म्स एक्ट में पकड़ा है। पुलिस को अभियुक्त के पास से एक अवैध पिस्टल .32 बोर मय और 1 जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ है। आपको बता दें, आर्म्स एक्ट, 1959 भारत की संसद का एक अधिनियम है जो अवैध हथियारों और उनसे उत्पन्न हिंसा को रोकने के लिए हथियारों और गोला-बारूद से संबंधित कानून को समेकित और संशोधित करता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022