कोहरे का कहरः ट्रक ने कंटेनर को मारी टक्कर, केबिन में फंसा ड्राइवर

Greater Noida: दिल्ली एनसीआर समेत नोएडा में कोहरे का सितम जारी है। घना कोहरा और जीरो विजविलिटी के कारण नोएडा के हाईवे पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसी कड़ी में ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।

पेरीफेरल हाईवे पर हुआ हादसा


जानकारी मुताबिक, थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत बील गांव के सामने पेरीफेरल हाईवे पर ट्रक ने अत्यधिक कोहरा होने के कारण आगे चल रही कंटेनर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक पलटा गया जबकि कंटेनर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, ट्रक के केबिन में ड्राइवर गुरमीत फंस गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला।

क्रेन से ट्रक को हटाया गया

चालक गुरमीत को सकुशल गाड़ी से निकलवाकर एंबुलेंस से सीएचसी अस्पताल दादरी भर्ती कराया गया है। चालक की स्थिति सामान्य है। वहीं, ट्रक को क्रेन की मदद से पेरीफेरल पर साइड में कराया गया है। पुलिस का कहना है कि यातायात सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।

By Super Admin | January 13, 2024 | 0 Comments

ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रिश्वतखोरी का खेल, ARTO स्टाफ के जेब में पैसा रखते दिखा ट्रक ड्राइवर

Greater Noida: सरकारी विभाग में नौकरी करने वाले तो रिश्वत लेना ही जैसे अपनी ड्यूटी समझते हैं। इसिलए तो प्रतिदिन सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आ रहा है। ऐसे लोगों की गिरफ्तारी और कार्रवाई भी हो रही है लेकिन सुधरने का नाम नहीं लेते। अब ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर रिश्वतखोरी का खेल सामने आया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

हरियाणा से आ रहे ट्रक चालक से रिश्वत लिया


वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे ओवरलोड वाहनों से रिश्वत ली जा रही है। हरियाणा से ग्रेटर नोएडा आ रहे बड़े हाइवा से आरटीओ विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेते हुए दिखाई दे रहा है। नोएडा के RTO विभाग में तैनात ARTO स्टाफ का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में ट्रक में बैठकर ARTO स्टाफ की जेब में पैसे रखता हुआ चालक नजर आ रहा है। नोएडा RTO पर पहले भी रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लग चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद RTO विभाग में हड़कंप मचा है। हालांकि अभी तक इस वीडियो पर किसी अधिकारी का कोई बयान नहीं आया है।

By Super Admin | March 21, 2024 | 0 Comments

सांसद महेश शर्मा ने नीतिन गडकरी से की ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे सड़क निर्माण के काम में तेजी लाने की मांग

नोएडा। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेश शर्मा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे तक लंबे समय से लंबित हाईवे परियोजना को जल्द पूरा करने की मांग की है। इस परियोजना के तहत 130 मीटर रोड से वाया बादलपुर होकर गांव कल्दा तक का मार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल रोड से जुड़ना है, जिससे जीटी रोड पार के गांवों को भी बेहतर सड़क संपर्क मिलेगा।

साल 2008-09 में शुरु हुआ था काम, लेकिन अब तक नहीं हो सका पूरा

डॉ. महेश शर्मा ने अपने लेटर में इस बात का उल्लेख किया कि इस परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण का काम, साल 2008-09 में ही पूरा हो चुका है, लेकिन इसके बाद भी सड़क निर्माण अब तक शुरू नहीं हो सका है। इसकी वजह से स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें, इस परियोजना के मामले को प्रकाश में लाने वाले ओमवीर सिंह आर्य एडवोकेट, राष्ट्रीय अध्यक्ष जन आंदोलन सामाजिक संगठन, अन्य राजनीतिक संगठनों और किसान संगठनों ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर महेश शर्मा को ज्ञापन प्रेषित किया था।

परियोजना के पूरा होने से आर्थिक विकास को मिलेगा प्रोत्साहन

लेटर के माध्यम से उन्होंने आगे बताया कि इस सड़क परियोजना के पूरा होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट और आस-पास के गांवों के लोगों को यातायात की सुगमता मिलेगी और आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहन मिलेगा। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने अपने पत्र में विभागीय स्तर पर इस परियोजना पर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एन.जी. को भी इस पत्र की प्रतिलिपि भेजी है, ताकि इस मुद्दे पर त्वरित और समुचित कार्रवाई हो सके। इस परियोजना का महत्व न केवल स्थानीय निवासियों के लिए, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए भी है। यह क्षेत्र विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है और ऐसे में अच्छी सड़क सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है।

लोगों को उम्मीद कि जल्द होगा समाधान

आखिर में पत्र में उन्होंने लोगों की उम्मीद के बारे में भी बात की। उन्होंने लिखा कि जनता को उम्मीद है कि सांसद महेश शर्मा और अन्य संबंधित अधिकारियों की इस पहल से जल्द ही इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना पर काम शुरू होगा, जिससे स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान होगा और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

By Super Admin | June 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1