गंगा एक्सप्रेस-वे: मंत्री नंदी ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण, मजदूरों का ऐसे बढ़ाया उत्साह

हापुड़: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने मेरठ से प्रयागराज के बीच बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। गंगा एक्सप्रेस-वे के शुरुआती बिन्दु बिजौली गांव से मंत्री नंदी ने निरीक्षण शुरू किया। इस दौरान मंत्री ने वर्कर्स का काम देख उन्हें प्रोत्हासित भी किया। साथ ही दिसंबर 2024 तक हर हाल में एक्सप्रेस-वे का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बेस कैंप में कार्य की प्रगति को देखा

निरीक्षण के बाद मंत्री नंदी ने निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर यात्रा की। जिसके बाद मंत्री निर्माण कार्य कर रही कंपनी के बेस कैंप पहुंचे और कार्य की प्रगति को देखा।

मजदूरों का बढ़ाया हौसला

एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही कंपनी के बेस कैंप पर मंत्री नंदी ने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। जहां उन्होंने दिसंबर 2024 से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री नंदी ने एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रहे कर्मचारियों और मजदूरों के कार्य की भी प्रसंशा की।

By Super Admin | June 11, 2023 | 0 Comments

एक्सप्रेस-वे पर रील के लिए दो दर्जन कार के काफिले का जानलेवा स्टंट, दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहन सीज

NOIDA: सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए तरह-तरह के स्टंट किए जाते हैं। पार्क, मार्केट, हाईवे पर लोग रील बनाते नजर आ जाते हैं। कई बार ये रील दूसरों के लिए जानलेवा साबित होता है और कई बार तो खुद भी जान गंवानी पड़ जाती है। ताजा मामला नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का, जहां दर्जन भर वाहनों का काफिले पर बैठे युवा रील बनवाने के लिए स्टंट करते दिखे। इस दौरान इनके स्टंट से दूसरे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई

रील बनाने के लिए NOIDA-GREATER NOIDA एक्सप्रेस-वे पर एक दर्जन से अधिक वाहनों की रेस लगाई जा रही थी। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो स्कॉर्पियों समेत तीन वाहनों को सीज किया है। साथ ही अन्य वाहनों की भी तलाश की जा रही है।

By Super Admin | August 08, 2023 | 0 Comments

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अपैरल पार्क में फैक्ट्री का शिलान्यास, भूखंड हुए आवंटित


Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर 29 में बन रहे अपैरल पार्क में सोमवार को मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा फैक्टरी भूखंडों का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह, नोएडा अपैरल कलस्टर के अध्यक्ष ललित ठकराल सहित बड़ी संख्या में औद्योगिक भूखंडों के आवंटी उपस्थित रहे।

अब तक 81 भूखण्ड आवंटित हो चुके

उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 29 में अपैरल पार्क कलस्टर की स्थापना की गयी है, जिसका कुल क्षेत्रफल 175 एकड़ है। इसमें कुल 89 भूखंड है जिनमें से 81 भूखण्ड आवंटित किए जा चुके हैं तथा 64 भूखंडों का लीज प्लान तथा चैक लिस्ट इश्यू की जा चुकी है। इनमें से 39 भूखण्डों पर आज भौतिक कब्जा पत्र आवंटियों को वितरित किए गए।

टेक्स्टाइल क्लस्टर के भूखंडों की मांग
कार्यक्रम में एनएईसी के अध्यक्ष ललित ठकराल ने बताया कि अभी भी 70 से अधिक औद्योगिक इकाइयों द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण में टेक्स्टाइल क्लस्टर के भूखंडों की मांग की जा रही है। यमुना प्राधिकरण में स्थापित इस अप्रैल पार्क क्लस्टर के कारण ही गौतम बुद्ध नगर को सिटी ऑफ अपैरल के नाम से भी जाना जाता है। ये यमुना प्राधिकरण द्वारा स्थापित पहला औद्योगिक कलस्टर है। यमुना प्राधिकरण द्वारा प्रदेश में कलस्टर के रूप में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने की शुरुआत की गई है।

जेवर में बननेवाला कार्गों दिल्ली से भी सस्ता पड़ेगा
इस अवसर पर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह द्वारा द्वारा बताया गया कि प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्र के अंदर कन्वेन्शन सेंटर, एग्जिबिशन सेंटर वा डेडिकेटेड कार्गों की स्थापना की जाएगी। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट मैं डेडिकेटेड कार्गों विकसित किया जाएगा। वर्तमान में कार्गों के अंदर सबसे अधिक हिस्सेदारी करीब 37% वस्त्र उद्योग की है। जेवर में बननेवाला कार्गों दिल्ली से भी सस्ता पड़ेगा क्योंकि यहाँ पर फ्यूल पर केवल 1% का वैट सरकार द्वारा लगाया जा रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है की प्राधिकरण के इस अपैरल पार्क को बल्लभगढ़ के पास से दिल्ली नोएडा एक्सप्रेस वे से जोड़े जाने पर एनएचएआई द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है। प्राधिकरण क्षेत्र में रैपिड रेल एनसीआरटीसी की स्टडी भी प्रारंभ करा दी गई है। इस क्षेत्र में देश का पहला और विश्व का छठा पॉड टैक्सी सिस्टम बनाया जाएगा, जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा अंतरराष्ट्रीय निविदा भी जारी की जा चुकी है। पीआरटी सिस्टम की प्री बिड बैठक में विश्व की सभी सर्वश्रेष्ठ कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्राधिकरण द्वारा जल्द ही फ़िल्म सिटी परियोजना की अंतर्राष्ट्रीय बिड भी जारी की जाएगी।

औद्योगिक भूखंडों में ग्राउंड कवरेज को बढ़ाकर 60% करने का निर्णय

वीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में औद्योगिक भूखण्डों पर दी जा रही 1.5 एफएआर को बढ़ाकर 2.0 करने का फैसला लिया गया है जिसपर शासन स्तर से शीघ्र ही आदेश जारी हो जाएगा साथ ही औद्योगिक भूखंडों में ग्राउंड कवरेज को बढ़ाकर 60% करने का भी निर्णय लिया गया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा सभा में उपस्थित सभी उद्योगपतियों से निवेदन किया गया अपने उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करें। रोजगार प्रदान करने के लिए स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना करें, यदि इसके लिए भूमि की आवश्यकता पड़ती है तो प्राधिकरण निशुल्क जमीन उपलब्ध कराने को तैयार है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्योगपतियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा दिए जा रहे हैं सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया। इस कार्यक्रम में बिमटेक के हरिवंश चतुर्वेदी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में प्राधिकरण के सभी वरीष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

By Super Admin | August 29, 2023 | 0 Comments

टॉय पार्क में औद्योगिक इकाईयों का हुआ शिलान्यास, प्राधिकरण अध्यक्ष ने की समीक्षा

Greater Noida West: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार सागर द्वारा प्राधिकरण के औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसके साथ किए जा रहे हैं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। वहीं, प्राधिकरण के सेक्टर सेक्टर 33 में स्थापित किए जा रहे टॉय पार्क में औद्योगिक इकाइयों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।


उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा सेक्टर 33 में 100 एकड़ क्षेत्रफल पर टाइम पार्क का निर्माण कराया जा रहा है । प्राधिकरण द्वारा इसमें विभिन्न श्रेणी के 142 भूखंडों का आवंटन किया गया है, जिनमें से 91 इकाइयों को चेक लिस्ट जारी की जा चुकी है। वहीं 39 इकाइयों द्वारा लीज डीड की कार्रवाई सम्पन्न की जा चुकी है।
इस औद्योगिक टॉय पार्क क्लस्टर में फैक्टरी निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष द टॉय एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया अजय अग्रवाल, उपाअध्यक्ष नरेश गौतम, कन्वेनर ( ज़ेवर टॉय क्लस्टर) नरेश कुमार गुप्ता, कोकन्वेनर, तरुण चेतवानी सहित अन्य उद्योगपति मौजूद रहे।


अजय अग्रवाल ने बताया की आगामी 1 वर्ष में कई फैक्ट्रियों का निर्माण कार्य पूर्ण कर उत्पादन चालू करा दिया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा अलाटमेंट में पारदर्शी व्यवस्था अपनायी गयी है। जिन लोगों को चेकलिस्ट नहीं मिली है, उन्हें भी चेकलिस्ट जारी करने की कार्यवाही शीघ्र की जाये। प्राधिकरण में नक़्से भी पास करने के लिए जमा करा दिये जाएँगे।

हमने इंपोर्ट को घटाकर एक्सपोर्ट को बढ़ाया गया है। आज किंडते में एक्सपोर्ट ६० परसेंट के क़रीब भी है। यह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया मिशन को पूरी तरह से साकार कर रहा है। यमुना प्राधिकरण का टॉय क्लस्टर देश का सबसे बड़ा टॉय क्लस्टर है। टॉय क्लस्टर में काफ़ी रोज़गार भी मिलता है। अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष द्वारा १०० एकड़ में विस्तारित टॉय क्लस्टर में निर्माण कार्यों का शिलानियास किया गया।

वहीं, प्राधिकरण अध्यक्ष ने कहा, जब मुझे यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुण वीर सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने का निवेदन किया, तब मुझे इस तरह के विकास कार्यों को देखकर, टॉय क्लस्टर में आकर काफ़ी गौरवान्वित हुया हूँ। यहाँ इतने उद्यमियों की भागीदारी सारहनीय है। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण से मिल रहे सहयोग से आप सभी खुश हैं तथा प्राधिकरण पूरा सहयोग भी कर रहा है। यदि आपको शासन स्तर से कोई भी सहयोग चाहिए तो में उपलब्ध हूँ।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

स्पोर्ट्स सिटी में बने मोटो जीपी ट्रैक का प्राधिकरण अध्यक्ष ने निरीक्षण किया

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार सागर द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर 25 में स्थित जेपी स्पोर्ट्स सिटी में बने मोटो जीपी ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 22 से 24 सितंबर तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय मोटो जीपी प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की। अध्यक्ष अनिल कुमार ने मोटो जीपी ट्रैक का भ्रमण कर यहां पर किए जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली।


इस दौरान मोटो जीपी रेस का आयोजन करने वाली कंपनी मैसर्स फ़ैरस्ट्रीट के अधिकारी पुष्कर नाथ श्रीवास्तव तथा जेपी ग्रुप के वरिष्ठ अधिकारियों स्वागत किया गया। अधिकारियों ने इस विश्व स्तरीय आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सरकार तथा यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा दिए जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही ट्रैक पर किये गए तथा किए जा रहे ज़रूरी निर्माण व मेंटेनेंस के कार्यों के संबंध में अध्यक्ष को जानकारी दी.


इस मौके पर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कपिल कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, साद मियां ख़ान, पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, उप महाप्रबंधक परियोजना राजेंद्र भाटी, स्टाफ ऑफिसर नन्द किशोर सुंदरियाल, वरीष्ठ प्रबंधक राजवीर सिंह, मनोज धारीवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | September 03, 2023 | 0 Comments

ट्रक में छुपाकर अवैध शराब बिहार ले जा रहे 2 तस्कर गिरफ्तार

Noida: पुलिस और आबकारी विभाग को बड़ी सफलता मिली है। एक्सप्रेस वे थाना पुलिस और आबकारी विभाग के टीम ने दो तस्करों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है।

120 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद


जानकारी के मुताबिक दो शराब तस्कर ट्रक में छुपाकर पंजाब से अवैध शराब बिहार में बिक्री के लिए ले जा रहे थे। सूचना पर आबकारी विभाग और एक्सप्रेस वे थाना पुलिस ने नोएडा के वाजिदपुर पुस्ता रोड के पास ट्रक रुकवा कर जांच की तो उसमें शराब मिली। टीम को 120 पेटी अंग्रेजी शराब पंजाब बरामद हुआ है।

बिहार के रहने वाले हैं पकड़े गए तस्कर

पकड़े गए तस्करों की पहचान रंजीत कुमार और संतोष कुमार निवासी जिला वैशाली बिहार के रहने वाले के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि यह दोनों काफी दिनों से दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की सप्लाई करते हैं। बताते चलें कि बिहार में शराब बिक्री पर पाबंदी है। जिसकी वजह से आए दिन तस्कर दूसरे राज्यों से चोरी छुपे शराब बिहार लेकर जाते हुए पकड़े जाते हैं।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने कार को मारी टक्कर, महिला डॉक्टर और ड्राइवर घायल

Noida से बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एडवेंट बिल्डिंग के सामने एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार महिला डॉक्टर और उनके ड्राइवर को गंभीर चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

By Super Admin | October 06, 2023 | 0 Comments

Breaking: तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकराई, उड़े परखच्चे, नशे में धुत ड्राइवर घायल


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर दिखा। मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार ऑडी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के मुताबिक रबूपुरा थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार ऑडी कार हाईवे किनारे डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसा होते ही मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं हादसे की सूचना किसी ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को कार से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कार चलक नशे में धुत था, जिसकी वजह से उसने अपना नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया। रबूपुरा थाना पुलिस के मुताबिक ड्राइवर के हालत नाजुक बनी हुई है।

By Super Admin | October 17, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में भीषण सड़क हादसा: एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत और 3 बच्चे घायल

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया।इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

एक कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर रात करीब 1:00 बजे रघुपुरा थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर इको कार और अज्ञात वाहन में टक्कर हो गई। जिससे इको कार में सवार आठ लोगों में से पांच की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे घायल हुए हैं।

हादसे के शिकार लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे

सूचना पर पहुंची रघुपुरा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को कैलाश अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। रघुपुरा पुलिस के अनुसार हादसे में शिकार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा रहे थे।

इन लोगों की हुई मौत और घायल

हादसे में मरने वालों की पहचान जेजे कॉलोनी फेस 3 साउथ दिल्ली निवासी उपेंद्र बैठा (38), विजेंद्र बैठा (36, )कांति देवी पत्नी उपेंद्र (30), ज्योति पुत्री बिजेंद्र (12), सुरेश (45) के रूप में हुई है। वहीं सूरज (16), आयुष (8), आर्यन (10) घायल हुए हैं। यह सभी मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला के रहने वाले हैं। रघुपुर पुलिस इस मामले की फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है और हादसे का कारण पता नहीं लगाने में जुटी हुई है।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

Yamuna Expressway पर हादसा: दो कार में आमने-सामने टक्कर, तीन घायल, एक की हालत गंभीर

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया है। दो गाड़ियों की टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है एक कार रॉग साइड से आ रही थी। जिसके चलते हादसा हुआ है। फिलहाल घायलों के नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments