रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के क्रेडिट फैसलों का ऐलान हो गया है। आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने रेपो रेट को लेकर घोषणा कर दी है। उन्होंने बैंक को दिए जाने वाले कर्ज की दर में 0.25 फीसदी का इजाफा कर दिया है। जिसके बाद देश में रेपो रेट 6.50 फीसदी पर आ गया है। रेपो रेट में ये बढोतरी लगातार छठी बार है।
'ग्लोबल इकोनॉमी से पड़ रहा असर'
गवर्नर शशिकांत दास ने बताया कि महंगाई के आंकड़ों पर हो रहे उतार चढ़ाव भारतीय अर्थव्यस्था पर भी असर डाल रहा है। जिसे देखते हुए फैसले लेने पड़ते हैं।
MPC की बैठक में लिया गया फैसला
रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति समिति की बैठक 6 फरवरी को हुई थी, 8 फरवरी को इसका ऐलान किया गया। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडटी मौजूद है। जिस पर आरबीआई पैनी नजर बनाए हुए है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की धधक इतनी तेज है कि दूसरी कंपनियों में भी आग फैलने की आशंका है। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया के साइड सी में स्थित कंपनी में आग लगी है।
मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद है। अभी तक कंपनी में आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।
Greater Noida: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लगभग दो घंटे बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग सूरजपुर थाना क्षेत्र स्थित साइड सी में रेनेसां एक्सपो इंटरनेशनल कंपनी में लगी थी। कंपनी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थी। लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपने चपेट में ले लिया था। आलम ये था कि आस-पास की कंपनियों को भी खाली करवा लिया गया।
10 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
सूचना के बाद सूरजपुर थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पहले तीन गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और उनके द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन कंपनी में केमिकल होने के चलते में आग फैलती जा रही थी। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की 7 और गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। करीब दो घंटे से ज्यादा की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
धमाकों से दहला पूरा इलाका
कंपनी में लगी आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था, कि आग की लपट दूर से ही देखी जा सकती थी। आस-पास के इलाकों में धुआं चारों तरफ फैल गया था। केमिकल के चलते बार-बार जोरदार धमाका भी हो रहा था। जिसके चलते आस-पास की कंपनियों में काम करने वाले लोग निकलकर बाहर आ गये थे।
लाखों का सामान जलकर राख
कंपनी में आग लगने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना जा रहा है। आग की चपेट में आने से कंपनी में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
Noida: नोएडा में चोरों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। इसलिए तो सरकारी संस्थाओं में चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं। अब जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में बने क्वार्टर से चोर नकदी समेत अन्य समान चोरी कर फरार हो गए।
18वीं मंजिल पर बने फ्लैट में चोरी
जानकारी के अनुसार सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल के आवास परिसर में स्टाफ के लिए बनी बिल्डिंग के 18 वीं मंजिल के फ्लैट में चोर घुस कर चोरी किया। यह फ्लैट CMO के अकाउंटेंट का है, जिसमें से चोरों ने गुरुवार की रात को 40 हज़ार की नगदी, तीन लाख की जवेलरी, टैबलेट, लेपटॉप और मोबाइल चार्जर व परफ्यूम तक चोरी करके ले गए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
43 गार्ड तैनात फिर भी हो गई चोरी
अस्पताल परिसर में बने आवासों मे हुई चोरी से हॉप्सिटल की सुरक्षा सावलो के घेरे में आ गई है। जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए 43 गार्ड की तैनाती है फिर भी आसानी से चोरी की घटना को फरार हो गए।
Noida: जिम्स नोएडा के द्वारा शनिवार को युवा सशक्तीकरण के विषय पर प्रिंसिपल मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध न्यूज़ एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इस मौक़े पर लगभग 30 स्कूलों के प्रिंसिपल भी शामिल हुए। जिनका शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देखते हुए उनको मुख्य मेहमान श्रीवर्धन त्रिवेदी, डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ पलक गुप्ता और डॉ विजेता तनेज़ा ने कॉलेज की ओर से सम्मानित किया ।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई । कार्यक्रम में नोएडा के छात्रों ने मेहमानों का स्वागत करने के लिए गायन सत्र और नृत्य आदि प्रस्तुत किया। युवा सशक्तिकरण पर प्रिंसिपल और शिक्षकों के साथ एक ओपन सत्र का भी आयोजित किया गया, जिसका ज़ेवियर स्कूल की प्रिंसिपल कृति टंडन के द्वारा बखूबी संचालन किया गया।
इस सत्र में विद्यार्थी जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर लगभग सभी शिक्षाविदों ने अपने अपने विचार साझा कि । सम्मान समारोह में शामिल हुए शिक्षाविदों का संबोधन करते हुए मुख्य मेहमान ने विद्यार्थी जीवन में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत, लगन और दृढ़ संकल्प की अहमियत पर प्रकाश डाला। त्रिवेदी ने अपने जीवन से जुड़े कई किस्सों से सबको प्रेरित किया।
Noida: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में जेल प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई है। जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में जेल प्रीमियर लीग का शुभारंभ बुधवार को डीआईजी जेल सुभाष चंद शाक्य (आईपीएस) द्वारा फ़ीता काटकर किया गया। जेल प्रीमियर लीग में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
दूसरे दिन जेल वारियर्स व राइटर इलेवन के बीच हुआ मैच
पहले दिन नंबरदार इलेवन व नोएडा नाइटराइडर के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर नोएडा नाइट राइडर ने बॉलिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए नंबरदार इलेवन टीम ने 12 ओवर में 103 रन बनाये। जिसके पीछा करते हुए नोएडा नाइट राइडर की टीम सिर्फ़ 69 रन पर सिमट गयी। इस तरह नंबरदार इलेवन ने 34 रनों से मैच जीत लिया। वहीं, गुरुवार को जेल वारियर्स व राइटर इलेवन के बीच सुबह 11 बजे से खेला गया। मैच के दौरान जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जेपी तिवारी, राजीव कुमार सिंह , मुकेश प्रकाश , मनोहरमा सिंह , शिशिर कुशवाह , रामप्रकाश शुक्ला , सौरभ तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Noida: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग के अंतर्गत बुधवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच फाइटर इलेवन व जेल पैंथर्स के बीच खेला गया। जिसमें फाइटर इलेवन ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरा मैच जेल वारियर्स व नोएडा लॉईन के बीच खेला गया। जिसमें 26 रन से जेल वॉरियर्स ने जीत हासिल की।
तीसरा मैच राइटर सुपरकिंग्स व जेल टाइटन के बीच खेला गया। जिसमें राइटर सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से जीत हासिल की। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी, राजीव कुमार सिंह डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश, राम प्रकाश शुक्ला, मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।
Noida: जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में गुरुवार को 2 मैच खेले गए। जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि पहला मैच नम्बरदार इलेवन व राइटर सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमें नम्बरदार इलेवन ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच जेल वॉरियर व फाइटर इलेवन के बीच रोमांचक मुक़ाबला खेला गया। जिसमें फाइटर इलेवन ने 7 विकेट से जीत हासिल की।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , राजीव कुमार सिंह डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश ,राम प्रकाश शुक्ला, व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।
गौतमबुद्धनगर: बंदियों को खेलों के माध्यम से स्वास्थ और तनाव मुक्त रखने के लिए जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'जेल प्रीमियर लीग' का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया। जेल वॉरियर ने खिताबी मुकाबला जीता।
जेल वॉरियर बनी चैम्पियन:
जेलर जेपी तिवारी ने बताया कि रविवार को जिला कारागार गौतमबुद्धनगर में चल रही जेल प्रीमियर लीग में फाइनल मैच खेला गया। बता दें फाइनल मुकाबला जेल वॉरियर और नंबरदार इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें जेल वॉरियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी नंबरदार इलेवन मात्र 126 रन पर ही सिमट गई। जिससे जेल वॉरियर ने ये फाइनल मुकाबला 35 रन जीत कर चैम्पियन घोषित हुई।
फाइनल मुकाबले में बेस्ट बल्लेबाज रोहित शर्मा रहे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं फाइनल मुकाबले में बेस्ट गेदबाज हरिओम रहे। जबकि पूरे टूनामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले नवनीत शर्मा को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
इस अवसर पर कारागार प्रशासन की ओर से जेलर जितेंद्र प्रताप तिवारी , विशिष्ट अतिथि मुकुल गोयल, मनोज गौतम, डिप्टी जेलर मुकेश प्रकाश, राम प्रकाश शुक्ला व मनोरमा सिंह आदि उपस्थित रहे।
Noida: गौतमबुद्ध नगर में रियल स्टेट कारोबारियों (Real Estate Developers) पर इनकम टैक्स की रेड सोमवार को पांचवें दिन भी जारी है। आयकर विभाग की टीम ने अब तक अरबों में कैस ट्रांजेक्शन को पकड़ा है। इनमें नोएडा के नामचीन बिल्डरों के नाम शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 500 करोड़ रुपये की कैश ट्रांजेक्शन पकड़ी गई है।
कैश और नगदी भी बरामद
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक करीब 5 करोड़ रुपये कैश और 7 करोड़ की ज्वैलरी बरामद की गई है। सूत्रों के मुताबिक ये बिल्डर टैक्स से बचने के लिए अपने प्रोजेक्ट में 500 करोड़ रुपये के कैश को खपाया है। जिन बिल्डरों के ये यहां आईटी रेड जारी है उनमें लॉजिक्स, एडवांट, ग्रुप 108 और भूटानी के नाम शामिल हैं। इसके अलावा इसमें रियल स्टेट के बड़े ब्रोकर भी शामिल हैं।
अब तक पूछताछ में क्या आया सामने
इस पूछताछ और दस्तावेजों की छानबीन में भूटानी और 108 ग्रुप के काले कारनामों को IT टीम ने उजागर किया। इसके अलावा भूटानी की काली कमाई को इनकम टैक्स की टीम ने खोजा। आयकर विभाग की टीम को इस छापेमारी के दौरान दो हजार करोड़ लोन में खेल का खुलासा किया है। लॉजिक्स, एडवेंट और ग्रुप 108 बिल्डर के यहां तीन दिन पहले छापेमारी की गई थी। वहीं दो ब्रोकर कंपनियों के यहां भी रेड डाली गई थी। नोएडा IT की इन्वेस्टीगेशन विंग ये छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ग्रुप कैश में प्रोजेक्ट बेचते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024