नोएडा के एक नामी मॉल पर ईडी ने कार्रवाई की है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच के तहत की गई है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ने इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड कंपनी की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच करते हुए ये कार्रवाई की गई है। गुरुवार को नोएडा के फेमस जीआईपी मॉल सहित मनोरंजन और मनोरंजन सेवाएं प्रदान करने वाली एक कंपनी की 290 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की है। इसमें नोएडा के GIP Mall की अनसोल्ड कॉमर्शियल भी शामिल हैं।
कंपनी ने 1500 निवेशकों से जुटाए थे करोड़ों रुपये
प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड की होल्डिंग कंपनी पर गुरुग्राम के सेक्टर 29 और 52-A में दुकानों/अन्य जगह के आवंटन के वादे पर लगभग 1,500 निवेशकों से 400 करोड़ रुपये से अधिक निवेश हासिल करने का आरोप है। हालांकि कंपनी अपने प्रोजेक्ट को तय डेडलाइन के भीतर पूरा करने में नाकाम रही। ईडी ने ये भी कहा कि निवेशकों को हर महीने मिलने वाले रिटर्न का भुगतान भी नहीं किया गया। इसके अलावा कहा कि कुर्क की गई इंटरनेशनल एम्यूजमेंट लिमिटेड की 291.18 करोड़ रुपये की संपत्तियों में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल नोएडा में 3,93,737.28 वर्ग फुट के अनसोल्ड कमर्शियल स्पेस, एडवेंचर आइलैंड लिमिटेड, रोहिणी के नाम पर 45,966 वर्ग फुट का कमर्शियल स्पेस और जयपुर के दौलतपुर गांव तहसील में इंटरनेशनल एम्यूजमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के नाम पर 218 एकड़ जमीन शामिल है।
28 मई को PMLA के तहत जारी हुआ था आदेश
ईडी ने आरोप लगाया कि इंटरनेशनल रिक्रिएशन एंड एम्यूजमेंट लिमिटेड के डायरेक्टर्स/प्रमोटर्स ने निवेशकों के फंड को अन्य संबंधित संस्थाओं के पास जमा करने और फिर सस्ते मूल्यांकन पर कंपनी को बेचने और निवेशकों की सभी देनदारियों से छुटकारा पाने के पूर्व नियोजित इरादे से 400 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की। रिपोर्ट के मुताबिक, यह आदेश 28 मई को धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत जारी किया गया था और अब संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इसके साथ ही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ईडी को ये भी पता चला कि जिस कंपनी की संपत्तियों के कुर्क किया गया है। उसने निवेशकों से जुटाए गए पैसों को निजी खातों में ट्रांसफर कर दिया था। गौरतलब है कि नोएडा का GIP Mall खासा फेमस है और हर दिन यहां पर बड़ी संख्या में लोग मॉल में घूमने, शॉपिंग करने, वाटर पार्क और एम्युसमेंट पार्क में एक्टिविटीज करने के लिए पहुंचते हैं। ये नोएडा के सबसे बड़ा मॉल्स में शुमार है और यहां पर तमाम बड़े ब्रांड्स के शोरूम मौजूद हैं। यहां के एडवेंचर स्पॉट में मजे लेने के लिए बाहर से भी लोग पहुंचते हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024