एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया

Lucknow: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती हुईं नजर आ रही हैं। सांपों के जहर मामले में एल्विश यादव को ईडी ने नया समन भेजा है। एल्विश यादव को आज यानि मंगलवार पूछताछ के लिए लखनऊ बुलाया है। इससे पहले ईडी ने एल्विश यादव को नोटिस देकर 8 जुलाई को बुलाया था। लेकिन एल्विश ने विदेश में होने की बात कहकर कुछ दिनों का समय मांगा था। जिस पर ईडी ने आज पेश होने का समन जारी किया है।

होटल और फार्म हाउस मालिकों से भी पूछताछ करेगी ईडी
गौरतलब है कि ईडी ने एल्विश के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। इस दौरान ये भी बात सामने आई थी कि ईडी एल्विश के पास मौजूद महंगी कारों के काफिले की भी जांच करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, एल्विश के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। ईडी एल्विश यादव के साथ-साथ बड़े होटल रिसॉर्ट्स और फार्म हाउस के मालिकों से भी पूछताछ करेगी। बता दें कि नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर हैं। ईडी ने एल्विश पर शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है।

By Super Admin | July 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1