विंग कमांडर की बेटी बनीं UPSC टॉपर, इसे बताया सफलता का मंत्र

ग्रेटर नोएडा: UPSC की परीक्षा मेंं दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रहीं इशिता किशोर ने टॉप किया है। डीयू से बीए ऑनर्स की पढ़ाई कर चुकीं इशिता ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में देश भर में पहली रैंक हासिल की है। इशिता ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल सब्जेक्ट चुना है। इशिता ने सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि तैयारी के वक्त पूरी ईमानदारी से मेहनत करना चाहिए, क्योंकि प्री, मेन्स और इंटरव्यू के लिए परीक्षार्थी को अलग अलग तरीके से तैयार होना पड़ता है।

ईमानदारी दिलवाती है सफलता

इशिता ने कहा 'तैयारी करते वक्त हमें बहुत ईमानदार रहना चाहिए और बताना चाहिए कि कितनी तैयारी की है और किस स्टेज पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शैक्षिक योग्यताओं के अलावा आपको भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत होना चाहिए। साथ ही हमें सब्र भी रखना चाहिए।'

एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पाई शिक्षा

ज्योति किशोर ने आगे बताया, इसने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है। इसके पिता विंग कमांडर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इशिता बहुत छोटी थी जब उसके सिर से पिता का साया उठ गया।' अंत में उन्होंने कहा, 'पूरा परिवार हमेशा इशिता के लिए सपोर्टिव रहा है। सारे लोग बहुत सपोर्ट करते हैं। एक मां के रूप में जो करना चाहिए वो मैंने भी किया।'

मूलरूप से बिहार के रहने वाली हैं इशिता

इशिता बिहार की राजधानी पटना की रहने वाली हैं। इशिता के परिवार में माता पिता के अलावा उनका एक भाई है।

By Super Admin | May 24, 2023 | 0 Comments

MBBS में दाखिले के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली गिरफ्तार, 25 हजार का था ईनाम

नोएडा: MBBS में दाखिला दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सेक्टर-63 थाना पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को 62 गोल चक्कर के पास से धर दबोचा। ठगी के आरोपी वैशाली पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था।

MBBS में दाखिले के नाम पर ठगी

बताया जा रहा है वैशाली अपने गैंग के दूसरे सदस्यों के साथ मिलकर एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करती थी। महिला और उसके गैंग के दूसरे सदस्यों पर कई छात्रों से करोड़ों के ठगी के आरोप हैं।  

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments

गौतमबुद्ध नगर पुलिस को बड़ी सफलता: दर्जन भर से ज्यादा लूट की वारदात में शामिल लुटेरे गिरफ्तार

नोएडा: दो लुटेरों को पकड़ने में पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी। जब वो किसी वारदात को अंजाम देने बाइक से NSEZ मेट्रो के पास से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है जब पुलिस की टीम ने आरोपियों को रुकने का इशारा किया, तो वो मोड़कर भागने लगे। पुलिस टीम के पीछा करने पर आरोपियों ने फायरिंग भी की। जिसके जवाब में पुलिस ने भी आरोपियों पर फायरिंग की। इस मुठभेड़ में गोली लगने से दोनों आरोपी घायल हो गये। आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।

अलग-अलग थानों में दर्ज हैं मुकदमें

पकड़े गये आरोपियों के पास से बाइक के अलावा एक पिस्टल, दो देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस बरामद की गई है। दोनों आरोपियों की पहचान मनीष गुर्जर और विनय जाटव के रूप में हुई है। मनीष गाजियाबाद का रहने वाला है। जो वर्तमान में करावल नगर दिल्ली में रहता है, जबकि विमल मेरठ का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ नोएडा और गाजियाबाद के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं।  

By Super Admin | July 05, 2023 | 0 Comments

IITGNL की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप के दूसरे चरण का आगाज, एक हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

ग्रेटर नोएडा: IITGNL की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप में स्थित हायर अप्लायेंसेज ने पहले चरण की इकाई का निर्माण कर उत्पादन शुरू करने के बाद अब दूसरे चरण की इकाई बनाने का शुरू कर दिया है। IITGNL की एमडी रितु माहेश्वरी और प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ दूसरे चरण की इकाई के निर्माण कार्य की आधारशिला रख दी है।

दूसरे चरण में 400 करोड़ का होगा निवेश

कंपनी के मुताबिक दूसरे चरण की विस्तार इकाई में करीब 400 करोड़ रुपये का निवेश होगा। जिसमें करीब 1000 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। ये प्लांट करीब एक साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इस प्लांट में इंजेक्शन मॉल्डिंग और शीट मेटल का निर्माण किया जाएगा। जो की वर्तमान में कार्यरत इकाइयों में ही इस्तेमाल होगा। ये हायर अप्लायेंसेज का चौथा प्लांट है।

1600 करोड़ का कंपनी कर चुकी है निवेश

इससे पहले एसी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन का प्लांट शुरू किया जा चुका है। हायर कंपनी को साल 2018 में 122 एकड़ का भूखंड आवंटित किया गया है। कंपनी प्रथम चरण में लगभग 1600 करोड़ रुपये का निवेश और करीब 2500 लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कर चुकी है।

By Super Admin | July 07, 2023 | 0 Comments

नशे की हालत में 10वीं मंजिल से कूदकर जान देने की थी कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने बचाया

नोएडा: सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक की उस वक्त जान बचा ली, जब वो बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड करने जा रहा था। मामला नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र के सेक्टर-151 स्थित जेपी अमन सोसाइटी का है। जहां एक युवक 10वें फ्लोर से लटकता दिखा। ये युवक बाथरूम की खिड़की से लटका था, जब सोसायटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों की नजर उस युवक पर पड़ी। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने भागकर उस युवक की जान बचाई।

नशे की हालत में था युवक

बताया जा रहा है सुसाइड की कोशिश करने से पहले युवक नशे में धुत हो चुका था। जब उसको सुरक्षाकर्मियों ने बचाया तो पूरी तरह से नशे में बाथरूम की खिड़की से बाहर लटका हुआ था। फिलहाल युवक को बचाने वाले सुरक्षाकर्मियों को सोसायटी के लोगों ने सम्मानित किया। ।

By Super Admin | July 16, 2023 | 0 Comments

यमुना नदी में नहाने गए दो युवक बहे, तलाश जारी

ग्रेटर नोएडा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। दो युवक यमुना नदी के किनारे बाढ़ के पानी में नहाने गए थे। दोनों युवकों के मोबाइल और कपड़े किनारे पर रखे मिले है। नहाते समय दोनों बाढ़ के बहाव में बह गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर एनडीआरएफ और नोएडा पुलिस की टीम पहुंची है। युवकों की तलाश की जा रही है। 

गोताखोरों की मदद से तलाश जारी

बताया जा रहा है कि दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। आशंका जताई जा रही है कि दोनों युवक बहकर यमुना नदी की तरफ चले गए होंगे। मौके पर टीम जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि एक की पहचान 21 वर्षीय धीरज और दूसरे युवक की पहचान 17 वर्षीय संजीत  के रूप में हुई है। एनडीआरएफ की टीम और स्थानीय पुलिस के द्वारा लोकल गोताखोर की सहायता से लगातार तलाश की जा रही है।

By Super Admin | July 16, 2023 | 0 Comments

इतनी बड़ी गांजे की खेप को खपाने की थी तैयारी, दो आरोपी गिरफ्तार

GREATER NOIDA: दादरी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स सेल को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। एंटी नारकोटिक्स सेल और दादरी कोतवाली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो सदस्यों के गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 370 किलो गांजा जब्त किया गया है। गांजे की इस खेप को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खपाने की तैयारी थी।

ओडिशा से लाई गई गांजे की खेप

दरअसल, एंटी नारकोटिक्स सेल को सूचना मिली थी कि दो तस्कर ओडिशा से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के बाद एंटी नारकोटिक्स की टीम ने कोतवाली से सीधे संपर्क साधा। जिसके बाद बताए गए स्थान पर घेराबंद शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध गाड़ी सामने से आते दिखाई दी। संदेह के आधार पर उस गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई, तो उसमें से 370 किलो गांजा जब्त किया गया। छा

छात्रों को करते थे सप्लाई

ACP सार्थक सेंगर ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वो ओडिशा से गांजा लेकर आते हैं। जिसे NCR के स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी में सप्लाई करते थे।

By Super Admin | July 30, 2023 | 0 Comments

शूट बूट वाले गिरोह का पर्दाफाश, बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना

NOIDA: सेक्टर-39 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसे तरीके को इस्तेमाल करता था। जिससे किसी को उन पर शक ना हो। ये गैंग सूट बूट पहनकर पहले बंद पड़े मकानों की रेकी करते थे। फिर उसमें चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने गिरोह से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो आरोपी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिनकी तलाश जारी है।

बंद पड़े मकानों को बनाते थे निशाना

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इस गैंग ने एक बंद पड़े मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शिकायत के बाद लगातार पुलिस इस गिरोह का खुलासा करने में जुटी थी। इस घटना के खुलासे के लिए और आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस की टीम ने 12 CCTV फुटेज को खंगाला। जिसके बाद पुलिस इस गिरोह तक पहुंची। ADCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों पर लगभग 50 चोरी के मुकदमें पहले से दर्ज हैं।

आरोपियों के पास से ये सामान जब्त

पकड़े गये आरोरियों के पास से चोरी किये गये सामान को जब्त किया जा रहा है। फिलहाल आरोपियों के पास से 7 तोले सोने की चेन, चोरी के उपकरण, तमंचा, वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली गई है। गिरोह के दूसरे सदस्यों को पकड़ने के लिए पूछताछ जारी है।

By Super Admin | July 31, 2023 | 0 Comments

फर्जी दवाओं की शिकायत की बाद एक्शन में औषधि विभाग, ड्रग इंस्पेक्टर की छापे से मेडिकल स्टोर्स में अफरा-तफरी

GREATER NOIDA: आम नागरिकों को मानकों के अनुरूप दवाएं उपलब्ध कराने के उदेश्य से खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग नियमित मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी करता है। इस कड़ी में ड्रग्स इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने जेवर और ग्रेटर नोएडा स्थित दो मेडिकल स्टोर से नमूने बरामद किये। वहीं छापेमारी की सूचना के बाद कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंदकर मौके से फरार हो गये।

मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी

बदलते मौसम में वायरल, फ्लू की बीमारियां तेजी से फैलती हैं। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट है, किसी को गलत दवा ना मिले, इसे देखते हुए डीएम मनीष कुमार ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी को गलत दवा ना मिल पाए। आयुक्त खाद्य सुरक्षा और डीएम के निर्देश पर ड्रग इंस्पेक्टर वैभव बब्बर ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की।

दुकान बंदकर भागे मेडिकल स्टोर संचालक

इस दौरान औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने कई दुकानों पर छापेमारी की। जहां से सैंपल कलेक्ट किये गये। कुछ दवाओं के बिल मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा पाए। जिस पर मेडिकल स्टोर को तीन दिन में बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गये। वहीं कई छापेमारी की खबर लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंदकर मौके से फरार हो गये।

जब्त दवाओं की लैब में होंगी जांच

औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि मेडिकल स्टोर के क्रय विक्रय अभिलेखों की जांच यह सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है कि किसी भी मेडिकल स्टोर में बिना लाइसेंस तो दवाएं नहीं बेंची जा रही हैं। उन्होंने बताया कि नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है। जिनकी रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई औषधि एवं प्रसाधन अधिनियम 1940 के अन्तर्गत नियमनुसार की जाएगी। औषधि निरीक्षक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में सभी प्रकार की दवाइयां मानकों एवं गुणवत्ता के साथ सभी मेडिकल स्टोर्स पर बेंची जा रही हैं। इसे सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार अभियान चलाए जाएंगे।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

पीटर इंग्लैंड और वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेच रहे पति-पत्नी गिरफ्तार

Noida: ब्रांडेंड कंपनी के नकली कपड़े बेचने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. थाना सेक्टर-24 नोएडा पुलिस ने पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़े बेचते हुए दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.

जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को सेक्टर-15, पार्ट-1, गुडगांव स्थित जाँच अधिकारी एम/एस ब्राण्ड प्रोटेक्टर्स इण्डिया प्रा.लि. के जांच अधिकारी ने थाना सेक्टर-24 नोएडा में आकर सूचना दी कि नोएडा हॉट में एक व्यक्ति व उसकी पत्नी पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे हैं.

240 पेंट और 4 नकली शर्ट बरामद

सूचना के आधार पर थाना सेक्टर-24 पुलिस ने शिकायतकर्ता के साथ नोएडा हॉट जाकर सिद्धार्थ गाखर व उसकी पत्नी एकता को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों नोएडा हॉट में दुकान लगाकर पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड की नकली कपड़ों की सेल कर रहे थे. आरोपियों के कब्जे से पीटर इग्लैंण्ड ब्राण्ड की 240 पेंट व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के 4 नकली शार्टस बरामद हुए हैं.

नकली कपड़ों को असली बताकर बेच रहे थे

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पीटर इग्लैंण्ड व वैन्ह्यूसन ब्राण्ड के नकली कपड़ों की सेल लगाकर असली कपड़ों के रूप मे बेच रहे थे. पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट के तहत गौतमबुद्धनगर थाने में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की.

By Super Admin | August 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1