नोएडा के सेक्टर-118 में एक बस लोगों के लिए जानलेवा काल बन गई। दरअसल नोएडा के सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर- 118 में एक भयानक हादसा हो गया है। जहां श्रीराम अपार्टमेंट हाउसिंग सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को तोड़कर एक बस अंदर घुस गई। इस दुर्घटना में कई लोग बस के नीचे दब गए। जबकि कुछ अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका भी जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच-पड़ताल कर रही है।
हादसे से सोसाइटी वासियों में दहशत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस के ब्रेक फेल होने की वजह से यह दुर्घटना हुई। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज गति से आ रही थी और अचानक बाउंड्री वॉल को तोड़कर सोसाइटी में घुस गई। वहां कुछ लोग खड़े थे, जिन्हें बस ने बुरी तरह कुचल दिया। सोसाइटी में रहने वाले लोग इस हादसे से काफी डरे और परेशान हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024