नागौर में गाड़ी चलाते ड्राइवर हुआ बेहोश, विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा में लोगों पर चढ़ी बोलेरो, ड्राइवर की मौत

 राजस्थान के नागौर  में बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक बेकाबू बोलेरो कार  ने कई लोगों को कुचल दिया है। दरअसल डेगाना शहर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक  बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को घायल कर दिया। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चार-पांच लोग गंभीर रुप से जख्मी है और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।

ड्राइवर के बेहोश होने से हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर को हार्ट अटैक आने की वजह से वह अचानक बेहोश हो गया और इसी वजह से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है। वहीं सड़क हादसे के बाद उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की उमड़ पड़ी। उग्र भीड़ ने बोलेरो ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि राजस्थान के नागौर में विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा के दौरान अचानक एक बोलेरो कार भीड़ में घुस जाती है। बेकाबू बोलेरो ने कई लोगों को कुचल दिया।  इस शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि ड्राइवर की अचानक से तबीयत बिगड़ गई और वो बेहोश हो गया। जिसके बाद बोलेरो कार अनियंत्रित हो गई और शोभायात्रा में शामिल लोगों की भीड़ में घुस गई।

By Super Admin | February 22, 2024 | 0 Comments