Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में पहली बारिश ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की पोल खोल दी। एक दिन पहली हुई बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं मुसीबत भी झेलनी पड़ी। एक घंटे की बारिश में ड्रेने और सड़कों पर जलभराव हो गया। सीवरेज का गंदा पानी सड़कों पर आ गया, जिससे लोगों को दिक्कत हुई।
ग्रामीण क्षेत्रों में हालत हुई खराब
हालात तो सबसे अधिक खराब ग्रामीण क्षेत्रों में हुई। गांवों के ड्रेनेज और नाले पूरी तरह से चोक हो गए। जिसकी वजह से गांवों में पानी भर गया। इससे ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर सता रहा है। गौरतलब है कि प्राधिकरण के अधिकारियों ने मानसून आने से पहले नालों की साफ-सफाई के दावे किए थे। लेकिन पहली ही बारिश में पोल खुल गई।
दिल्ली में कई इलाकों में बारिश जारी, चार दिनों का ऑरेंज अलर्ट
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में वर्षा का दौर जारी रहेगा। मंगलवार तक दिल्ली में मध्यम स्तर से लेकर भारी वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद अगले कुछ दिनों तक हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह साढ़े पांच बजे से साढ़े आठ बजे के बीच मयूर विहार में 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। इस दौरान दिल्ली के अन्य इलाकों में खास वर्षा नहीं हुई लेकिन साढ़े आठ से नौ बजे के बीच दिल्ली के कई इलाकों में वर्षा हुई। दूसरी ओर एक दिन पहले भारी वर्षा होने व शनिवार को भी हल्की वर्षा होने के बावजूद दिल्ली में एयर इंडेक्स 100 से अधिक बना हुआ है। इस वजह से हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024