19 जुलाई 2024 को गोवा के पणजी में हाइपरटेंशन ग्लोबल सबमिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन यूरोपियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन और इंडियन सोसाइटी ऑफ हाइपरटेंशन के सहयोग से किया गया । तीन दिन तक चले हाइपरटेंशन ग्लोबल सबमिट में देश-दुनिया के दिग्गज डॉक्टरों ने शिरकत की । जिसमें देश के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मानित किया गया । दिल की दुनिया में डॉक्टर संतोष अग्रवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। देश दुनिया के करीब 20 डॉक्टर्स में ह्रदय रोग विशेषज्ञ संतोष अग्रवाल का सम्मान देश के लिए गौरव की बात है ।
27 साल के करियर में किए कई गंभीर सफल ऑपरेशन
कार्डियोलॉजी में 27 साल के सफल करियर में डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने देश की कई नामचीन हस्तियों के दिल के गंभीर सफल ऑपरेशन किए हैं। डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल उत्तर प्रदेश के नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट में वरिष्ठ इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं, जहां वो नवंबर 2001 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं । इससे पहले उन्होंने दो साल से अधिक समय तक हैदराबाद के केयर हॉस्पिटल में कंसल्टेंट कार्डियोलॉजिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दीं । चिकित्सा के क्षेत्र में अपने कदमों को मजबूती से बढ़ा रहे डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने कार्डियोलॉजी में असामान्य दिल के सफल इलाज कर कई कीर्तिमान गढ़े हैं। डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने दिल की ठहरी हुई धड़कनों में रवानी भरकर कई ज़िंदगियों के चेहरे पर मुस्कान भरी । दिल पर बीमारी की दस्तक को डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने जिंदगी की उम्मीद में बदल दिया ।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला डॉ. संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मान
डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल ने 1990 में लखनऊ के प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। इसके बाद 1994 में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से एमडी (जनरल मेडिसिन) किया, जबकि 1997 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से डीएम (कार्डियोलॉजी) किया । जबकि अमेरिका के मास्टर ऑफ अमेरिकन कॉलेज ऑफ कार्डियोलॉजी से भी कई डिग्री हासिल कीं । डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल एक बेहद कुशल डॉक्टर के साथ-साथ एक शानदार व्यक्तित्व के मालिक हैं। कहा जाता है कि डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल की सरल बातचीत से मरी/जों में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। जिससे उन्हें बीमारी के ठीक होने की उम्मीद मिलती है। अंतरराष्ट्रीय मंच पर हृदय रोग विशेषज्ञों के बीच डॉक्टर संतोष कुमार अग्रवाल को सम्मान मिलना न सिर्फ उनके लिए है। बल्कि ये डॉक्टर संतोष अग्रवाल को मिले सम्मान ने देश की बेहतरीन स्वास्थ्य व्यवस्था को विश्वपटल पर रखने का काम किया है। जिससे भारत गौरवान्वित हुआ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024