Noida: गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से जीत की हैट्रिक लगाने उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने नामांकन दाखिल कर दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में बुधवार को महेश शर्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन किया है। नामांकन के दौरान महेश शर्मा ने जो हलफनामा दिया है, उसके अनुसार करीब 58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
डॉ. शर्मा की पत्नी 25 करोड़ की मालकिन
चुनाव आयोग को दिए गए हलफनाम के अनुसार, डॉ. महेश शर्मा और उनकी पत्नी के पास आज भी उतने ही आभूषण हैं, जितने 15 वर्ष पहले थे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में दंपति के पास 45 तोला सोना और 125 तोला चांदी थी। हालांकि पिछले पांच साल में डॉ. महेश शर्मा की संपत्ति में दोगुना बढोतरी हुई है। वार्षिक आय में भी करीब 10 गुना इजाफा हुआ है। भाजपा प्रत्याशी महेश शर्मा के पास वर्तमान में 58 करोड़ की चल-अलच संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी करीब 25 करोड़ की चल और अचल संपत्ति की मालकिन हैं।
पति-पत्नी के पास हैं 45 तोला सोना
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2009 में गौतमबुद्ध नगर सीट से डॉ. महेश शर्मा ही भाजपा के प्रत्याशी थे। उस समय नामांकन के समय जो डॉ. शर्मा ने जयो ब्यौरा दिया था, उसके अनुसार उस समय उनके पास 5 तोला और पत्नी के पास 40 तोला सोना था। जबकि महेश शर्मा के पास 25 तोला चांदी और पत्नी के पास 100 तोला चांदी थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए शपथ पत्र में उन्होंने उतना ही सोना और चांदी दिखाया है, जितना वर्ष 2009 में था।
9 करोड़ के हैं शेयर
शपथ पत्र के अनुसार, वर्ष 2014 के चुनाव में डॉ. महेश शर्मा के पास 1.53 लाख और पत्नी के पास 10.56 लाख रुपये के नगीने थे। इसमें भी इजाफा नहीं हुआ है। वहीं, पति-पत्नी के बैंक खातों में एक-एक करोड़ रुपये से अधिक धनराशि जमा हैं। जबकि विभिन्न कंपनियों में नौ करोड़ रुपये से अधिक के शेयर हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024