Dr. Ambedkar Jayanti: आज पूरा देश संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा है। इसी कड़ी में रविवार को ग्रेटर नोएडा में भी धूमधाम से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान झांकी में भी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही सुरक्षा के लिहाजे से पुलिस टीम भी अलर्ट नजर आई।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। जी हां, दादरी के रेलवे रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से झांकी की शुरुआत की गई, जोकि रेलवे रोड से होते हुए जीटी रोड नगर पालिका के पास से तक निकाली गई। इस दौरान सैकड़ों लोग इस झांकी में शामिल हुए। वहीं, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन भी सख्त नजर आया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम की तैनाती की गई थी।
बता दें कि, बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आजादी के बाद के सुधारों में भी अहम योगदान दिया है। उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में भी अपना महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी। उनके जीवन को जानने पर पता चलता है कि भीमराव अंबेडकर अध्ययनशील और कर्मठ व्यक्ति थे। अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने अर्थशास्त्र, राजनीति, कानून, दर्शनशास्त्र और समाजशास्त्र का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024