रंगों का रंग चढ़ना भी जरूरी है जनाब! बेरंग दुनिया कहाँ अच्छी लगती है, लेकिन कुछ केमिकल युक्त रंग जरूर हमारी लाइफ में दिक्कत खड़ी कर सकते हैं। देखा जाए तो रंगों से खेलना हम सभी को बेहद पसंद होता है। होली वाले दिन ये महफिल देखते ही बनती है। रंगों के इस त्योहार में खूब धूम-धड़ाका, नाच-गाने और एक दूसरे को रंग लगाकर जश्न मनाया जाता है। जश्न मनाना, रंग खेलना सब कुछ ठीक है, लेकिन इस दौरान स्किन और हेयर्स का ख्याल रखना भी उतना ही जरूरी है। रंगों में डूबने से पहले जान लीजिए कि स्किन और हेयर्स का ख्याल किस तरह रखें। ताकि आने वाले दिनों में आप परेशान न हों।
होली खेलो मगर जरा संभल कर
होली हो और रंगों से ना खेला जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जब तक सिर से लेकर पांव तक शरीर का एक-एक हिस्सा रंग से सराबोर ना हो तो तब तक कुछ लोगों की होली होती ही नहीं है, लेकिन कलर्स के साथ मस्ती करने के बाद जो सबसे बड़ा झंझट सामने आता है। वो है अपनी स्किन का ख्याल रखना और हेयर्स की देखभाल करना है। रंगों के कारण स्किन को होने वाले नुकसान से लड़कियां परेशान होती हैं। कुछ लोगों को इसकी वजह से स्किन एलर्जी और रेडनेस हो जाती है, तो वहीं कुछ में स्किन ड्राईनेस बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि रंगों में हैवी केमिकल होता है, जिसकी वजह से स्किन और बाल पूरी तरह से डैमेज हो जाते हैं।
सनस्क्रीन लगाना है बेहद जरूरी
रंग खेलने से पहले सनस्क्रीन लगाने से समस्या को दूर किया जा सकता है. दरअसल, धूप, केमिकल युक्त रंग और गंदे पानी के कारण स्किन खराब हो सकती है. इससे स्किन के रंग में बदलाव, खुजली और रूखापन हो सकता है. सनस्क्रीन इन समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मददगार है. होली खेलने से पहले चेहरे, गर्दन, कंधे और हाथों पर अच्छी मात्रा में सनस्क्रीन लगाएं।
ऑयल से बालों को चिकना करें
होली खेलने से स्किन के साथ-साथ बालों पर भी तेल लगाना जरूरी होता है। हेयर्स की देखभाल के लिए आप कुछ ऑयल्स का यूज कर सकते है। ये ऑयल स्कैल्प और बालों पर चिकनी लेयर बना देता है। इस वजह से रंग पोर्स में ज्यादा प्रवेश नहीं कर पाता है। ऑयल की लेयर रंगों को ऊपर ही रखती है, जिससे उसे साफ करना आसान हो जाता है। बालों को ऑयल करने के लिए आप
नारियल का तेल
बादाम का तेल
जैतून का तेल
आंवले का तेल यूज कर सकते है, और अगर बालों में रंग पड़ जाता है। तो हल्के गर्म पानी से बाल धोने पर रंग आसानी से निकल जाता है। ऑयल के कारण स्कैल्प और हेयर पर रंग टिक नहीं पाता, जिससे बाल डैमेज होने से बच जाते हैं। इसलिए खुद को सुरक्षित रखें और होली को एन्जॉय करें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024