Greater Noida West: हाईटेक शहर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है। यहां सड़कों और गलियों में ही नहीं हाईफाई सोसाइटियों में आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर रहे हैं। बिसरख थाना क्षेत्र के अजनारा होम्स हाउसिंग सोसायटी में जहां एक दिन पहले कुत्तों के हमले से किशोर घायल हो गया था। वहीं, इसी सोसाइटी के एम टावर में रहने वाले एक आकर्ष भी कुत्तों के हमले से बचने के चक्कर में गिर गए और हाथ फ्रैक्चर हो गया गया। जिसकी वजह से आकर्ष के हाथ में प्लास्टर लगा है।
कार पार्किंग एरिया में तीन कुत्तों ने किया हमला
आकर्ष ने बताया कि सोमवार को सोसाइटी में कार के पास पार्किंग में 3 कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। जब मैं कुत्तों से बचने के लिए रिसेप्शन क्षेत्र में वापस जाने के लिए पीछे की ओर चल रहा था तो गिर गया और दाहिने हाथ की कलाई टूट गई।
इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते
घायल होने के बाद आकर्ष ने सोसाइटी के एओए को लेटर लिखा है कि ‘इस समाज में हम ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं या कुत्ते? हम किसका इंतज़ार कर रहे हैं कि कुत्ते हमारे बच्चों, माता-पिता और हमें भी घायल कर दें। आज यह मैं था, अगली बार यह कोई भी हो सकता है। और वैसे, इससे मुझे एक सप्ताह के अस्थायी प्लास्टर और उसके बाद एक महीने के स्थायी प्लास्टर के साथ असहनीय दर्द और कार्यालय से अवैतनिक छुट्टियों, बिलों का भुगतान करना पड़ा। अगर हम सड़क के कुत्तों से अपनी सुरक्षा नहीं कर सकते तो गेटेड सोसायटी और सुरक्षा का क्या मतलब है?
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024