Greater Noida: नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कुत्तों को लेकर आए दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। कभी कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर बवाल हो जाता है। कहीं, कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने की मारपीट होती है। वहीं आवारा कुत्तों के हमले करने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर घायल कर दिया।
सोसाइटी में खेल रही बच्ची पर किया हमला
जानकारी के मुताबिक, ग्रेनो वेस्ट की पांचशील ग्रीन वन सोसाइटी में में खेल रही बच्ची पर आवारा कुत्तो ने हमला कर दिया। तीन कुत्तों ने बच्ची पर हमला करने के बाद काट भी लिया। कुत्तों के हमले में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, बच्ची को कुत्ते के काटने पर सोसाइटी के लोगों ने रोष जताते हुए प्राधिकरण पर गंभीर आरोप लगाया है। सोसाइटी के लोगों को कहना है कि शिकायत के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी आवारा कुत्तों को लेकर कोई समाधान नहीं कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024