नोएडा की इस सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने बच्ची को लिफ्ट में घुसकर काटा, मां पहुंची पुलिस के पास


Noida: नोएडा की पॉश सोसाइटियों में कुत्तों के काटने का सिलसिला जारी है। अब सेक्टर-107 स्थित लोट्स-300 सोसाइटी में लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने एक बच्ची को अपना शिकार बना लिया। बच्ची की मां ने नोएडा प्राधिकरण व पुलिस से शिकायत की है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।


लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही किया हमला
जानकारी के मुताबिक लोट्स सोसायटी के टावर-2 में 3 मई की देर रात बच्ची लिफ्ट से नीचे उतर रही थी। बच्ची की मां मोनिका अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात नौ बजे उनकी बेटी ने लिफ्ट से खेलने जा रही थी। जैसे ही सेकंड फ्लोर पर लिफ्ट का दरवाजा खुला तो कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना के बाद बच्ची डरी हुई रोती हुए घर पहुंची। कुत्ते ने बच्ची पर हमलाक कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। परिजन बच्ची को पास के अस्पताल में ले गए, जहां रेबीज के इंजेक्शन लगा गया। इसके साथ ही 5 और इंजेक्शन लगाने की डॉक्टरों ने सलाह दी है। इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी हुई है। मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद मामला सामने आया।

बच्ची की मां ने पुलिस में की शिकायत
वहीं, पुलिस को दी गई शिकायत बच्ची की मां ने बताया कि इस पालतू कुत्ते ने इससे पहले भी टावर-2 के फ्लैट नंबर 201 की किसी महिला को काटकर घायल कर दिया था। इस तरह की घटना से निवासियों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा हो रहा है। शिकायत में पीड़ित परिवार ने बताया कि ये पालतू कुत्ता बिना किसी सेफ्टी के ही ऐसे ही लॉबी में घूमता रहता है और जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुलता है वह हमला कर देता है।

हाथ और पैर में काटा
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि बच्ची अकेले लिफ्ट में जाती है। कुछ देर दरवाजा खुलने पर कुत्ता भागकर आता है और लिफ्ट में घुसकर बच्ची के हाथ व पैर पर काट लेता है। इसी दौरान एक आदमी आता है और कुत्ते को पैर से बाहर निकालता है।

By Super Admin | May 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1