जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, लिफ्ट में फंसे मरीज और तीमारदार

Noida: हाल ही में पैसेंजर लिफ्ट हादसे में आठ मजदूर की मौत के बाद अब जिला अस्पताल में प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सेक्टर 39 स्थित जिला अस्पताल में लगी लिफ्ट अचानक बंद हो गई, जिसमें बच्चों हमारी महिलाओं समेत 6 से अधिक लोग करीब आधे घंटे तक फंसे रहे। जिसमें हृदय रोग के दो गंभीर बुजुर्ग मरीज भी शामिल थे।

अस्पताल स्टाफ ने नहीं की मदद

इस दौरान लिफ्ट में फंसे लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन अस्पताल स्टाफ में कोई मदद नहीं की करीब आधे घंटे बाद मेंटेनेंस कर्मचारी मौके पर पहुंचकर लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला। वहीं जिला अस्पताल की सीएमएस रेनू अग्रवाल ने कहा कि जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही लिफ्ट को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

पैसेंजर लिफ्ट हादसे से भी नहीं लिया सबक


गौरतलब है कि आम्रपाली ग्रीन वैली सोसायटी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की पैसेंजर लिफ्ट टूटकर गिरने से 8 मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि कई घायल हुए थे। इस हादसे के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली, जिसकी वजह से जिला अस्पताल में हादसा होते-होते बच गया।

By Super Admin | September 18, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1