लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जनपद में निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के उद्देश्य से आज जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जिन अधिकारियों को जो भी दायित्व सौंप गए हैं, वह उन दायित्वों से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई बुकलेट का अच्छे से पढ़ लें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी नोडल अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों के अनुरूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा नामित किए गए नोडल अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए अपनी सभी तैयारियां को समय रहते सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
समस्त नोडल अधिकारियों को दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मैनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एवं आईटी, स्वीप, कानून व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट, एम.सी.एम.सी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलेट पेपर्स, पोस्टल बैलेट, मीडिया, कम्युनिकेशन प्लान, शिकायत एवं वोटर हेल्पलाइन और ऑब्जर्व्स हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने करें। साथ ही सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए की वह अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में बूथों का निरीक्षण कर वहां पर सभी मूलभूत सुविधाएं समय रहते सुदृढ़ करने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। साथ ही बूथ तक जाने वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण कर लें उसी के अनुरूप अपना रूट चार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें, जिस पोलिंग पार्टियों को बूथों तक पहुंचने में असुविधा न हो।
डाक विभाग को पहचान पत्र मतदाताओं तक पहुंचाने के दिए निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों से कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि पोस्टमैन के द्वारा पहचान पत्रों की डिलीवरी सही ढंग से नहीं की जा रही है, उनके द्वारा सोसाइटी में जाकर एक ही आदमी को इकट्ठे पहचान पत्र डिलीवर कर दिए जा रहे हैं, जिससे वोटर्स तक उनका पहचान पत्र नहीं पहुंच पा रहा है। उन्होंने डाक विभाग का अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने सभी पोस्टमैन को निर्देशित करें कि उनके द्वारा किसी भी सोसाइटी में इकट्ठे पहचान पत्र किसी को न सौंपे जाएं, समस्त मतदाताओं को उनके पहचान पत्र व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध कराए जायें।
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी गण
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी भू0अ0 बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी न्यायिक भैरपाल सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी गण एवं समस्त नोडल अधिकारीगण उपस्थित रहे।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022