नोएडा में नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल दो दिन बंद

Greater Noida: प्रदेश में कोहरे के कारण बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला किया है। बढ़ते ठंड व कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर में आज यानि 29 और 30 दिसंबर को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद रहेंगे। जिलाधिकारी के आदेश के बाद बीएसए ने सभी स्कूलों को आदेश दिए हैं। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूल 29-30 दिसंबर को बंद रखने का सभी बोर्ड के स्कूलों को जिला प्रशासन ने निर्देश दिया है।

यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम नहीं लागू होगा

वहीं, यूपी बोर्ड 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं में सेमेस्टर सिस्टम फिलहाल लागू नहीं होगा। इसमें समय लगेगा। यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा है कि नई शिक्षा नीति में सेमेस्टर सिस्टम का प्रावधान है, लेकिन फिलहाल यूपी बोर्ड में इस व्यवस्था को लागू किए जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति आए तीन साल बीत गए हैं। अभी तक सीबीएसई इसे लागू नहीं कर पाया है। यूपी बोर्ड में सीबीएसई से तीन गुना विद्यार्थी है। तो हम कैसे लागू कर पाएंगे। अभी इस तरह सेमेस्टर सिस्टम का कुछ योजना नहीं है।

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

डीएम के इस कदम की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही है तारीफ…. जानीए इस खबर में!

Noida: आज कल आए दिन लोगों को कोई ना कोई मौका मिल जाता है प्रशासनिक अधिकारियों पर कटाक्ष करने का, लेकिन नोएडा के गेझा गांव के लोगों का विचार उनके डीएम के प्रति तब बदल गए, जब डीएम-मनीष कुमार वर्मा खुद उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने ग्राम गेझा पहुंच गए जो की विकासखंड बिसरख में आता है.

डीएम के निर्देश

डीएम मनीष कुमार वर्मा अपनी टीम के साथ शनिवार को जब उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो स्कूल की शिक्षा व्यावस्था के साथ-साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के मानकों के पालन पर भी गंभीरता से ध्यान देते हुए बच्चों की शिक्षा और सुविधा के लिए उचित कार्यों पर जोर दिया.
जिला अधिकारी वर्मा जी ने विद्यालय प्रधानाचार्य/अध्यापकगणों को यह निर्देश भी दिया कि बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने की आवश्यक्ता है. बच्चा अगर नियमित रूप से स्कूल नहीं आ रहा है तब ऐसे हालातों में अध्यापक गण स्कूल के उपरांत ऐसे बच्चों के घर जाकर उनके परिवार वालों से फीडबैक लेते हुए अभिभावकों को बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें। उपस्थिति पंजिका की जांच करने के साथ-साथ निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने सन्तोषजनक पाया।

बच्चों से किया संवाद

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों के अलावा डीएम वर्मा ने क्लास में पढ़ रहे बच्चों के साथ संवाद करते हुए उनके शैक्षिक योग्यता का आकलन करते हुए बच्चों के साथ किमती वक्त गुजारा. बच्चों को शिक्षा और साक्षरता का महत्व बताते हुए कुछ निजी उदाहरण साक्षा किए.

अन्य विषयों पर भी अपने विचार साझा किए

प्राथमिक विद्यालय के कुछ और मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने साफ सफाई एवं अवकाश सम्बन्धित नियमों के तय मानकों के स्तर पर पालन किये जाने तथा स्कूल में बच्चों को दिए जाने वाले मिड डे मील की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाए रखने के कड़े निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय के निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, के साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार, जिला समाज कल्याण अधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

By Super Admin | February 04, 2024 | 0 Comments

जिलाधिकारी के सामने रखी गईं दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याएं, सुचारू रुप से चलाने की प्रार्थना की

उत्तर प्रदेश के दनकौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की समस्याओं को बताने के लिए राजू उपाध्याय ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तमाम समस्याओं का जिक्र किया गया। उन्होंने जिलाधिकारी दनकौर से सेवाओं को दोबारा सुचारू रुप से चलाने की प्रार्थना भी की। पत्र में स्वास्थ्य अधिकारियों की वजह से 114 गांव स्वास्थ्य सेवाएं विहीन है, इस बात का भी जिक्र किया।

चार प्वाइंट्स में रखी अपनी बात

1- जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में इमरजेंसी व MLC की सुविधा संचालित थी, जो कि वर्तमान में पूर्णतया बंद है।

2- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर पूर्व में नसबंदी हुआ करती थी, जो कि वर्तमान में पूर्णतया बंद है।

3- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर बीपीएम यूनिट कार्यरत थी जो की जननी सुरक्षा योजना मातृत्व लाभ व अन्य योजनाओं को संचालित करती थी वह अब पूर्णतया बंद है।

4- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर ब्लड जांच जैसे मलेरिया टाइफाइड एचआईवी एचबीएसएजी एचवी शुगर सीबीसी इत्यादि की जांच होती थी लेकिन आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर मलेरिया को छोड़कर सभी जांच पूर्णतया बंद है।

By Super Admin | July 03, 2024 | 0 Comments

फिर दौड़ी यूपी में तबादला एक्सप्रेस, बदल गए महानगरों के जिलाधिकारी, पढ़ें

लोकसभा चुनावों के बाद एक बार फिर यूपी में तबादलों की एक्सप्रेस दौड़ी है। इस दौरान यूपी सरकार ने कई IAS-IPS अफसरों का ट्रांसफर किया है। जिसमें 12 से ज्यादा आईएएस और 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। मुरादाबाद, सीतापुर, कासगंज समेत 7 जिलों के डीएम बदले गए हैं। वहीं 7 जिलों के कप्तानों का भी तबादला कर दिया गया है।

IAS मेधा रूपम कासगंज की नई DM बनाई गईं
आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं। IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे। अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है। मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है। अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे। इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है। IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं। इसके अलावा रवीश गुप्ता डीएम बस्ती, नागेंद्र सिंह डीएम बांदा, अजय द्विवेदी डीएम श्रावस्ती, आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं। मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है। बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गया है।

By Super Admin | June 25, 2024 | 0 Comments

साइबर के शिकंजे में आए जिलाधिकारी, लखनऊ तक मची खलबली, पढ़ें पूरी अपडेट

नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां साइबर अपराधियों ने सीधे गौतमबुद्ध नगर के डीएम को ही अपना निशाना बना लिया है. दरअसल गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा का सोशल मीडिया अकाउंट X (ट्विटर) हैंडल को हैक कर लिया गया है.

साइबर सेल मामले की जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार डीएम गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा की ओर से तत्काल मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है. बता दें कि अकाउंट हैक करते ही शरारती तत्वों ने गलत ट्वीट पोस्ट किया गया है. जिसकी एफआईआर दर्ज होने के बाद साइबर सेल जांच कर रही है.

By Super Admin | September 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1