रबूपुरा में कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत के गांव तिरथली में मंदिर के सामने गली में दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच रमजान मुबारक का पोस्टर लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। वहीं विवाद के चलते हुई मारपीट में एक महिला व एक युवक मामूली रूप से घायल हो गया। फिलहाल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले को शांत कराया।
क्या था पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम करीब 8 बजे कुछ युवक मंदिर के सामने रमजान मुबारक का बैनर लगा रहे थे। जिसका दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट में एक महिला विमलेश व एक युवक अंकित घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने बैनर को हटवा कर दोनों पक्षों को समझाबुझाकर शांत कराया। कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसे शांत करा दिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024