Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के हलदौनी गांव में मूलभूत सुविधाओं का बड़ा अभाव है। जिसकी वजह से यहां के लोगों को नरकीय जीवन जीने पर विवश होना पड़ रहा है। गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। नाले जाम होने की वजह से गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है। इसके अलावा यहां सफाई कर्मचारी भी नहीं आते हैं। जिसकी वजह से गंदगी और प्रदूषण के कारण ग्रामीणों में बीमारी फैलने का डर सता रहा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी प्राधिकरण के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जनप्रतिनिधि और प्राधिकरण अधिकारी भी नहीं दे रहे ध्यान
हल्दौनी गांव के रहने वाले मुजफ्फर अली ने बताया कि कई बार इस समस्या को लेकर सांसद और विधायक से भी शिकायत की गई है। लेकिन आज तक किसी भी तरह की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया गया। आश्वासन मिला लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाते समय बच्चों को इस रास्ते से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना होता है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022