Dimple yadav: सपा की मैनपुरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार डिंपल यादव मंगलवार को इटावा पहुंचीं। इस दौरान वह जसवंतनगर विधानसभा में 'इंडिया' गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुईं। यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा। डिंपल यादव ने कहा कि जिनके परिवार नहीं है, वो क्या जाने परिवार की भावनाएं।
झूठ और लूट की सरकार भाजपा
सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने आज तक सिर्फ और सिर्फ जनता को लूटा है। झूठे वादे करके बीजेपी सत्ता में आई, लेकिन भाजपा झूठ और लूट की सरकार है। अग्निवीर जैसी योजना लाकर देश और राष्ट्र को नीचा दिखाने का काम किया गया है। आज हर वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। ऐसी सरकार को हटाना सबका उत्तरदायित्व है।
बहुत चालाकी से लड़ना होगा चुनाव
डिंपल यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि जसवंतनगर हमारा परिवार हैं। हम अपने परिवार के लिए कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन जिनका परिवार नहीं है, वो यह बात नहीं समझेंगे कि परिवार का रिश्ता और भावना का रिश्ता क्या होता है? हमें यह चुनाव बहुत बारीकी और चालाकी से लड़ना है, ताकि देश का भला हो सके।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024