Greater noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज 1 सोसाइटी में डिलीवरी बॉय द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने से नाराज सोसायटी वासियों ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रोटेस्ट किया।
मेंटेनेंस विभाग का घेराव कर की नारेबाजी
सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस विभाग का घेराव का जमकर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। सोसाइटी निवासियों का आरोप है कि बिल्डर द्वारा सोसाइटी में तैनात की गई सिक्योरिटी बाहर से आने वाले किसी भी डिलीवरी बॉय की एंट्री नहीं करती है और ना ही उसको जांच करती है। कौन आ रहा है और कब जा रहा है किसी को कोई फर्क नहीं है।
डिलीवरी बॉय की कारतूस से सोसाइटी में डर का माहौल
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि डिलीवरी बॉय जो की बिलिंकिट कंपनी ने बिना उनकी जांच करें अपने यहां रख रखे हैं, उनके साथ-साथ उनके उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिन्होंने ऐसे डिलीवरी बॉय की जांच नहीं की। इस घटना से सोसाइटी वासियों में डर का माहौल है।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हालांकि इस मामले में पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी डिलीवरी बॉय दरोगा की पिस्तौल लेकर पुलिस पर फायरिंग करता हुआ भाग गया था। पुलिस ने फिर से उसको मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।
बता दे कि तीन दिन पहले ब्लैंकेट के डिलीवरी बॉय ने फ्लैट में अकेली पाकर यूपी के साथ पहले छेड़खानी की और फिर रेप करने का प्रयास किया था। युवती के शोर मचाने पर जब लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024