Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के देविका गोल्ड होम सोसाइटी के बेसमेंट पार्किंग में संदिग्ध कार खड़ी मिली। संदिग्ध प्रतीत होने पर सोसाइटी निवासी ने असली मालिक का पता लगाकर फोन कर उसको बुलाया। मौके पर एक जैसी दो गाड़ी देखकर सोसायटीवासी हैरान हो गए। सोसायटी वासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी दूसरी गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है।
भारत सरकार लिखी हुई कार पर फर्जी नंबर प्लेट
निराला एस्टेट सोसाइटी निवासी सौरव वर्मा ने पुलिस को बताया कि उनके पास टाटा नेक्सन कार है। इसका नंबर यूपी-16 डीवाई-4318 है। शुक्रवार को उसके परिचित फोन कर देविका गोल्ड सोसाइटी में उसकी कार खड़ी होने की जानकारी दी। जबकि उस समय उनकी कार उनकी सोसाइटी में ही खड़ी थी। फोन करने वाले ने उन्हें कार की तस्वीर भेजी। जिसे देखकर वह हैरान रह गए। दूसरी कार का मॉडल, रंग और नंबर बिलकुल उनकी कार जैसा था। कार के पीछे भारत सरकार लिखा था। थाना बिसरख प्रभारी ने बताया कि देविका गोल्ड सोसाइटी में खड़ी कार जब्त कर ली गई है। यह गाड़ी किसकी है और किस मकसद से उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई थी, इसकी जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024