इस झूठे बिल्डर के खिलाफ हल्ला-बोल, प्राधिकरण पहुंचे सोसायटी निवासियों ने खोली पोल

Greater Noida West वैसे तो अपने आप में समस्याओं का अंबार है। यहां ज्यादातर सोसायटी में कुछ ना कुछ समस्याएं बनी रहती है। जिसे लेकर सोसायटी में रहने वाले लोग आए दिन प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। लेकिन इसमें से कुछ ऐसे बिल्डर हैं, जहां समस्याओं का अंबार है। इसी में से एक है ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-एक में स्थित देविका गोल्ड होम्स, यहां पर रहने वाले सोसायटी निवासी बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान हैं। बिल्डर के मनमाने रवैये से परेशान सोसायटी निवासी बुधवार को प्राधिकरण कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ सोसायटी निवासियों ने नारेबाजी की। इसके बाद प्रदर्शन करने पहुंचे सोसायटी निवासी जीएम प्लानिंग नीलू सहगल के सामने भी अपनी समस्याओं को रखा।

प्राधिकरण के सामने प्रदर्शन

देविका गोल्ड होम्ज बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ और सोसायटी में फैली अनियमितताओं को लेकर यहां रहने वाले लोग प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन कर बिल्डर के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा प्राधिकरण के अधिकारियों से भी उनकी मांगों को सुनने की अपील की। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे देविका सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुराग खरे ने बताया कि उन्होंने पिछले दो साल में तीन बार अलग-अलग पत्रों के माध्यम से अपनी समस्याओं को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों के सामने रखा है। लेकिन अभी तक उनकी यहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि बिल्डर के मनमाने रवैये के खिलाफ अब सोसायटी निवासी आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं।

बिल्डर ने प्लॉट के किये दो टुकड़े

अनुराग खरे ने बताया कि देविका गोल्ड होम्स में जब लोगों ने फ्लैट खरीदा था, तब इसका डिजायन कुछ और था लेकिन जब लोग यहां आकर बस गये, ज्यादातर फ्लैट बिक गये तो बिल्डर ने अपनी जमीन एक बड़ा हिस्सा दूसरे बिल्डर को दे दिया। अनुराग खरे ने बताया कि बिल्डर के इस रवैये के खिलाफ आरटीआई लगाकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से सवाल भी किये गये थे, जिसके जवाब में प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि उनके रिकॉर्ड में सब ठीक है, भूमि देविका बिल्डर के ही नाम है।

दूसरे बिल्डर ने बीच में बनाई दीवार

अनुराग खरे ने बताया कि देविका बिल्डर ने अपनी लगभग आधी जमीन पर ट्राइडेंट को सोसायटी बनाने का अधिकार दिया है। जिसके बाद से ट्राइडेंट बिल्डर ने बीच में एक दीवार खड़ी कर दी है और जिस हिस्से पर ट्राइडेंट फ्लैट बना रहा है उसे वो अपना फ्लैट बताकर लोगों को बेच रहा है। अब देविका गोल्ड होम्स में रहने वाले लोगों के सामने समस्या ये है कि ये सोसायटी बेहद सकरी हो गई है। यहां पर अब कम जगह होने के चलते जो कुछ भी खरीददारों को फ्लैट बेचते वक्त बताया गया था, उसमें से कुछ भी नहीं बनाया जा सका है। अनुराग खरे ने बताया कि जो ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के रिकॉर्ड में दोनों प्रोजेक्ट एक हैं, तो बीच में दीवार क्यों बनाया गया है। अनुराग खरे के मुताबिक देविका गोल्ड होम्स का मेन गेट उस तरफ है, जहां बिल्डर नई बिल्डिंग बना रहा है।

कई बार प्रदर्शन के बाद भी नहीं बनी बात

आशीष आनंद, हिमांशु सक्सेना, अनुराग राय, जनक राज कंबोज ने बताया कि हमने 14 फरवरी 2024 को भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को पत्र के माध्यम से सूचित किया था। लेकिन उस पर धरातल पर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। अभिषेक जैन, राजेंद्र कुमार, दया मिश्रा, पीयूष, दीपक कुमार ने बताया कि इससे पहले भी वो 25 फरवरी 2024 को ट्राइडेंट बिल्डर के ऑफिस के बाहर धरना दे चुके हैं। इसके बाद भी दोनों बिल्डर अपने मनमाने रवैये पर अड़े हैं।

देविका गोल्ड होम्स में ये भी हैं समस्याएं

देविका गोल्ड होम्स में समस्याओं का अंबार है। नाउ नोएडा की टीम ने भी यहां जाकर ग्राउंड रिपोर्ट किया था और यहां की समस्याओं को जिम्मेदार अधिकारियों के सामने उठाया था। यहां कंस्ट्रक्शन क्वालिटी के अलावा, पार्किंग में पानी भरने की समस्या, मेंटीनेंस जैसी अहम दिक्कतें हैं। बारिश के मौसम में तो पार्किंग में वाहन तक पार्क नहीं किया जा सकता। इसके अलावा स्वीमिंग पूल, और पार्क भी जर्जर हालात में हैं। वहीं देविका गोल्ड होम्स की समस्याओं को सोसायटी निवासियों ने सीईओ रवि कुमार एनजी के सामने रखा तो उन्होंने पूरे मामले को सुनने के बाद अधिकारियों को तत्काल इस पर एक्शन लेने की बात कही।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ले रहे हैं फ्लैट तो इसे भी देखें

By Super Admin | March 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1