नोएडा में सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा की। सीएम के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने डिलॉइट कंसलटेंट के प्रतिनिधियों के साथ मेडिकल डिवाइसेज पार्क में विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह व ओएसडी शैलेंद्र भाटिया द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया। विशेषकर मेडिकल डिवाइसेज पार्क में किए जा रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। सीएम के सलाहकार जीएन सिंह द्वारा सुझाव दिया गया कि फ़ूड सेफ्टी के वरिष्ठ अधिकारी को अभी से प्राधिकरण द्वारा अपने साथ जोड़ना चाहिए। फार्च्यून 500 कंपनियों को पत्र भेजकर एमडीपी में इन्वेस्टमेंट व कंपनी स्थापित करने के लिए अनुरोध किया जाये और उनके साथ लगातार संपर्क बनाया जाये।
एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी सेक्टर-28 में बनेगा
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा प्राधिकरण द्वारा जारी नयी मेडिकल डिवाइसेज पार्क की योजना से भी अवगत कराया गया। साथ ही एमडीपी के अन्तर्गत स्थापित होने वाली इकाइयों को दिये जाने वाले विभिन्न इनसेंटिव्स के बारे में भी बताया गया। साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि भारत सरकार द्वारा मेडिकल डिवाइसेज पार्क की एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का मुख्यालय भी प्राधिकरण क्षेत्र में सेक्टर-28 में एमडीपी पार्क में ही स्थापित किया जा रहा है। इस हेतु एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की नियुक्ति भी की जा चुकी है.
कंपनी के प्रतिनिधियों से भी की मुलाकात
मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित हो रही कंपनियों के प्रतिनिधियों धरम देव चौधरी एमडी M/s Avience Biomedicals Pvt Ltd, manufacturing of Biochemistry, Electrolyte and Ultra Analyser व शरद जैन, एमडी M/s. Q-LineBiotech / Krish Biomedicals manufacturer of Refrigrator and freezers for Pharma Industry/ automated external defibrillator oxygon concentrator से भी मुलाक़ात की गयी. उनसे स्थापित की जा रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली गयी। दोनों कंपनियों के मालिकों द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में मेडिकल डिवाइसेज पार्क में स्थापित की जा रही अवस्थापना सुविधाओं हेतु मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह का आभार व्यक्त किया गया। डॉ. सिंह के मार्गदर्शन में प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सहायता की सराहना भी की गयी।
अधिकारियों ने स्थलीय निरीक्षण भी किया
प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुतीकरण के पश्चात डेलीगेशन द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया गया और मेडिकल डिवाइसेज पार्क सेक्टर 28 में प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जा रही अवस्थापन सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया गया। अवनीश अवस्थी और जीएन सिंह जी द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र स्थापित व फंक्शनल सूर्या ग्लोबल कंपनी के प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। कंपनी के अधिकारी अमित त्यागी द्वारा कंपनी की विशेषताओं व प्रोडक्ट की जानकारी से अवगत कराया गया।
बैठक व निरीक्षण में मौजूद रहे अधिकारी
बैठक व निरीक्षण में प्राधिकरण की तरफ़ अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र भाटिया, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह, महाप्रबंधक वित्त विशम्भर बाबू, राजेंद्र भाटी डीजीएम परियोजना, नंदकिशोर सुन्दरियाल वरिष्ठ स्टाफ ऑफिसर, स्मिता सिंह एजीएम उद्योग, वरिष्ठ प्रबंधक मनोज धारिवाल, राजबीर सिंह व विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024