ग्राम पंचायत में 9 थीम पर होगा विकास कार्य डीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Noida: डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं सामान्य समिति की बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने बैठक का संचालन करते हुए अवगत कराया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत भारत सरकार के द्वारा गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गांव, स्वस्थ गांव, बाल हितेषी गांव, पर्याप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गांव, सुशासन वाला गांव एवं महिला हितेषी गांव सहित 9 थीम निर्धारित की गई हैं। जिनके अनुरूप ही प्रत्येक ग्राम पंचायत को अपनी थीम निर्धारित करते हुए कार्य योजना तैयार करनी है।

थीम के अनुसार बनाई जाए कार्य योजना

जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार ग्राम पंचायत में थीम का निर्धारण करते हुए कार्य योजना तैयार कराई जाए। ग्राम प्रधानों से वार्ता करते हुए थीम का निर्धारण कर थीम से संबंधित विभागीय अधिकारी को नामित कर दिया जाए। ताकि निर्धारित की गई थीम को लेकर जो कार्य योजना तैयार की जा रही है उसको मानकों के अनुरूप तैयार किया जा सके।

कार्य योजना तैयार कर पोर्टल पर करें अपडेट

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम सभा से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 जनवरी तक, क्षेत्र पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को 29 फरवरी व जिला पंचायत से अनुमोदित कार्य योजना को आगामी 31 मार्च 2023 तक ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कर दी जाए। बैठक में ग्राम प्रधान, जिला विकास अधिकारी सुधा कुमारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | September 20, 2023 | 0 Comments

सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहा स्काईवॉक अक्टूबर से होगा चालू, कई और योजनाओं पर लगी मुहर

Noida: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें सिविल विभाग की समीक्षा के दौरान प्राधिकरण के सीईओ को काम के लक्ष्य से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशनों के बीच स्काईवॉक के निर्माण का काम सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और अक्टूबर से इसका उपयोग किया जा सकेगा।


चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का काम जल्द शुरू होगा
डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड और सेक्टर-151ए के गोल्फ कोर्स के काम की भी समीक्षा की गई। काम की धीमी गति पाए जाने पर सेतु निगम के एमडी को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही गोल्फ कोर्स के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी पर भूलेख विभाग को पत्र लिखने बात कही गई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड की परियोजना में पांच लोगों ने बिड डाली है। जिनके दस्तावेजों का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही काम शुरू होगा।

अतिक्रमण हटाने और विकास कार्यों पर जोर
वहीं, सीईओ ने वर्क सर्किल को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा अतिक्रमण हटाते हुए जमीन चिह्नित किया जाए, ताकि प्राधिकरण लैंड बैंक बना सके। इसके अलावा ठेकेदारों के परफॉर्मेंस गारंटी में संशोधन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्क सर्किल-3 और 8 में मार्केट का नवीनीकरण, फूड जोन, वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा। बारिश से पहले नालों की सफाई, निठारी का निरीक्षण करते हुए विकास, तालाबों के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवं नये तालाबों के निर्माण के संबंध में विस्तृत विवरण सहित एक प्रस्तुतिकरण को कहा गया।

चौराहों और तिराहों पर लगेगी मूर्ति
समीक्षा बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों के अलावा स्थलों के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए मूर्ति की स्थापना की जाएगी. सड़कों के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कराने की लक्ष्य दिया गया। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। वहीं, बैठक के बाद सीईओ ने डीएससी रोड पर बॉटेनिकल गार्डेन के सामने फुटपाथ के काम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ में लगाई जा रही टाईलों को एक लेवल में लगाने का निर्देश दिया । कंक्रीट के कार्य को अलग-अलग पैच में न करते हुए पूरे एक साथ करने के निर्देश दिए।

By Super Admin | June 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1