गुनाहों से लिख रहा था मुकद्दर की 'तकदीर', अब पुलिस न खींची ऐसी लकीर, पहुंच गया सीधे सलाखों के पीछे !

नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नोएडा एनसीआर में चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने गिरोह के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शातिर चोरों के कब्जे से पुलिस को टैक्टर ट्रॉली और चोरी किए गए ट्रॉली में भरे 150 सीमेंट के बोरे बरामद हुए हैं. सेक्टर 24 थाना पुलिस ने शातिर चोरों को मोदी मॉल के पास से गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने 24 घंटे में किया घटना का खुलासा
दरअसल 17 जुलाई को थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा मैनुअल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से 24 घंटे में खुलासा कर दिया हैं. इस दौरान पुलिस ने तकदीर पुत्र नन्हई और आशिफ पुत्र आरिफ को मोदी मॉल के पीछे सेक्टर-25ए से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किया गया ट्रैक्टर रजि. नं. यूपी 35 बी.एच 3768 और एक ट्राली जिसमें 150 बोरी सीमेन्ट अल्ट्राटेक कम्पनी के भरे हुए बरामद हुए है. बता दें कि सीमेंट से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली मोरना गांव से चोरी हुआ था.

By Super Admin | July 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1