Greater Noida: बिजली विभाग की मनमानी को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में स्थित NPCL दफ्तर पर महापंचायत करने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे हैं। किसानों की महापंचायत को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। NPCL तुगलपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली और किसानों के पहुंचने से परी चौक के आसपास भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई।
बिजली बिल माफ नहीं करने तक आंदोलन की चेतावनी
किसान एकता संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि एनपीसीएल लगातार बदमाशियां कर रहा है। ग्रामीणों को गलत तरीके से बिल भेजे जाते हैं और वसूले जाते हैं। किसानों की मांग है उनके बिजली के बिल माफ़ किए जाए। क्योंकि एनपीसीएल ने इन बिलों को गलत तरीके से भेजा है। जब तक बिजली विभाग उनकी मांगे नहीं पूरी करेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान विरोध प्रदर्शन के बाद एनपीसीएल दफ्तर पर महापंचायत कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024