Noida: नोएडा पुलिस ने शनिवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दिल्ली के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात थाना फेस-1 पुलिस द्वारा गोल चक्कर से दिल्ली की ओर जाने वाले रास्ते पर सेक्टर 15ए के पीछे स्थित गंदे नाले की पटरी कट पर चेकिंग कर रही थी।
पुलिस ने रोका तो शुरू कर दी फायरिंग
इसी दौरान 3 व्यक्ति एक बाइक आते दिखाई दिये। पुलिस ने चेकिंग करने के लिए रोका तो भागने लगे, बदमाश तेजी से मोटर साइकिल चलाते हुए सेक्टर 15ए के पीछे से सेक्टर 16 की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे। आगे करीब 100 मीटर जाकर मोटर साइकिल फिसल कर गिर गई। इसके बाद बदमाशों ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने लगे।
3 सोने की चेन और तमंचा बरामद
इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो त्रिलोकपुरी निवासी शाहरुख (25) गोली लगने से घायल हो गया। जबकि सरफराज (23) को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। वहीं, तीसरा बदमाश सचिन मौके से फरार हो गया है। बदमाशों के कब्जे से 3 सोने की चेन, 5300 रुपये और बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024