जंगल से भटक कर गांव में घुस गया हिरण, ग्रामीणों ने पकड़ कर किया वन विभाग के हवाले

Ghaziabad: जंगल में रहने वाला एक काफी शांत प्रजाति का जीव भटक कर शहर के इलाके में पहुंच गया। इसके बाद जो कुछ भी हुआ वह आप जरूर जानना चाहेंगे। दरअसल, यह मामला गाजियाबाद निवाड़ी क्षेत्र के एक गांव कुहमेरा का, जहां एक हिरण जंगल के रास्ते गांव में घुसा तो उसके पीछे आवारा कुत्ते पड़ गए। फिलहाल हिरण का इलाज चल रहा है।

दरअसल, गाजियाबाद के निवाड़ी क्षेत्र के गांव कुहमेरा में रविवार को एक हिरण जंगल के रास्ते गांव में घुस गया, जिसके बाद उसके पीछे कुत्ते पड़ गए। कुत्तों से जान बचाने के चक्कर में बारासिंघा हिरण के पैर का एक हिस्सा टूट गया। वह पास के ही तालाब में घुस गया, जिसमें दलदल थी। इसके बाद गांव वालों को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तालाब से हिरण को निकाला और साथ ही मामले की जानकारी वन विभाग को दी।

वहीं, वन विभाग की टीम हिरण को अपने साथ मुरादनगर ऑफिस ले गई, जहां पर हिरण का इलाज चल रहा है। बता दें, गांव में हिरण के आने के चलते लोगों में एक खुशी देखने को मिली। हिरण को देखने के लिए गांव वालों का तांता लग गया।

By Super Admin | April 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1